ETV Bharat / city

धनबादः हड़ताल पर गए धनबाद के आलू व्यवसायी, प्रशासन की कार्रवाई से हैं नाराज

author img

By

Published : May 11, 2020, 11:53 AM IST

धनबाद के पुराना बाजार में पुलिस द्वारा 5 व्यवसायियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. बाजार में अधिकांश दुकानें बंद मिलीं. आलू व्यवसायियों ने प्रशासन की कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया है.

Dhanbad potato businessman on strike, strike in Dhanbad during lockdown, Dhanbad police news, हड़ताल पर धनबाद के आलू व्यवसायी, लॉकडाउन के दौरान धनबाद में हड़ताल, धनबाद पुलिस की खबरें
धनबाद में हड़ताल पर व्यवसायी

धनबाद: जिले में पुराने बाजार में पुलिस द्वारा लॉकडाउन उल्लंघन में की गई कथित कार्रवाई के विरोध में व्यापारी हड़ताल पर चले गए हैं. इस कारण बाजार की कई दुकानें बंद पाई गईं. आलू व्यवसायी समेत अन्य दुकानदार हड़ताल पर चले गए हैं. दुकानदारों की मानें तो प्रशासन के साथ हुए विवाद के कारण दुकानदार हड़ताल पर हैं.

जानकारी देता व्यवसायी
दरअसल पिछले दिनों पुराना बाजार में एक ट्रक से सब्जियां उतारी जा रहीं थी. इस दौरान लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में लोगों को दिक्कत हो रही थी. बाद में पुलिस द्वारा हटाने का प्रयास किए जाने पर कुछ सब्जी व्यवसायियों के साथ प्रशासन की नोकझोंक हो गई. काफी देर वहां हंगामा हुआ.

ये भी पढ़ें- मदर्स डे के दिन रांची में मां बनी हैवान, बेटे और पति की हत्या कर हुई फरार

वरीय अधिकारियों की सूचना पर ट्रक को हटवाया गया था. इस मामले में प्रशासन की ओर से 5 व्यवसायियों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज कराने के साथ ही सरकारी काम में बाधा डालने की भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

ये भी पढ़ें- झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 160, तीन की मौत, देश भर में अबतक 2206 की गई जान
प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद सब्जी व्यवसायियों में आक्रोश है. हड़ताल के माध्यम से व्यवसायी प्रशासन की कार्रवाई का विरोध जता रहे हैं.

धनबाद: जिले में पुराने बाजार में पुलिस द्वारा लॉकडाउन उल्लंघन में की गई कथित कार्रवाई के विरोध में व्यापारी हड़ताल पर चले गए हैं. इस कारण बाजार की कई दुकानें बंद पाई गईं. आलू व्यवसायी समेत अन्य दुकानदार हड़ताल पर चले गए हैं. दुकानदारों की मानें तो प्रशासन के साथ हुए विवाद के कारण दुकानदार हड़ताल पर हैं.

जानकारी देता व्यवसायी
दरअसल पिछले दिनों पुराना बाजार में एक ट्रक से सब्जियां उतारी जा रहीं थी. इस दौरान लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में लोगों को दिक्कत हो रही थी. बाद में पुलिस द्वारा हटाने का प्रयास किए जाने पर कुछ सब्जी व्यवसायियों के साथ प्रशासन की नोकझोंक हो गई. काफी देर वहां हंगामा हुआ.

ये भी पढ़ें- मदर्स डे के दिन रांची में मां बनी हैवान, बेटे और पति की हत्या कर हुई फरार

वरीय अधिकारियों की सूचना पर ट्रक को हटवाया गया था. इस मामले में प्रशासन की ओर से 5 व्यवसायियों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज कराने के साथ ही सरकारी काम में बाधा डालने की भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

ये भी पढ़ें- झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 160, तीन की मौत, देश भर में अबतक 2206 की गई जान
प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद सब्जी व्यवसायियों में आक्रोश है. हड़ताल के माध्यम से व्यवसायी प्रशासन की कार्रवाई का विरोध जता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.