धनबाद: जिले में आत्महत्या करने वाले 17 वर्षीय नाबालिग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. नाबालिग कतरासगढ़ का रहने वाला था. शनिवार को नाबालिग ने फांसी लगाकर सुसाइड किया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया है.
ये भी पढ़ें-राजनाथ सिंह का बड़ा एलान- 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर रोक
ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कोरोना संक्रमित शव का पोस्टमार्टम किया गया है. मौत के कारणों की सही जानकारी हासिल करने के लिए शव का पोस्टमार्टम बेहद जरूरी है. अधिकारियों की माने तो मेडिको लीगल केस होने के कारण पोस्टमार्टम किया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में भी आत्महत्या की पुष्टि हुई है.
बता दें कि नाबालिग के सुसाइड करने के बाद उसे पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. शव का स्वाब लिए जाने के बाद सबसे पहले ट्रुनेट में जांच किया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोबारा जांच करने पर भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. अब प्रशासन ही नाबालिग के शव का अंतिम संस्कार करेगा.