धनबाद: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बालू लाइन स्थित शैलेंद्र खरवार के घर शनिवार को पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने शैलेंद्र के घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब बरामद किया है. कारोबारी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.
जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि गुप्त के आधार पर कार्रवाई की गई है. यह जानकारी मिली थी कि बालू लाइन स्थित शैलेंद्र खरवार के घर पर अवैध देसी और अंग्रेजी शराब रखा गया है. इस सूचना पर जोड़ापोखर के सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और शैलेंद्र के घर पर छापेमारी की गई. मौके से अंग्रेजी शराब की 200 और देशी शराब की 600 बोतल बरामद की गई है. बीयर की भी कुछ बोतल बरामद हुई है.
यह भी पढ़ें: अब नक्सल इलाकों में कहर बरपाएंगी कोबरा बटालियन की महिला कमांडो
थाना प्रभारी राजदेव सिंह का कहना है कि शैलेंद्र की पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी. शराब माफिया के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा. पुलिस लगातार शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.