ETV Bharat / city

इंसाफ की गुहार लेकर पहुंची महिला को ही पुलिस ने बनाया बंधक, कुख्यात अपराधियों की तरह पहनाई बेड़ियां - बंधक

धनबाद महिला थाना पहुंची पीड़ित महिला को पुलिस ने बेड़ियां लगा रस्से से बांधा. पति द्वारा धोखा देने का मामला दर्ज कराने पहुंची थी महिला थाना. हालांकि पुलिस ने इसके पीछे कुछ और ही कहानी बताई है. अब महिला इंसाफ के लिए बड़े पुलिस अधिकारी से मिलने की लगा रही है गुहार.

बेड़ियों में महिला
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 9:37 AM IST

Updated : Apr 4, 2019, 10:14 AM IST

धनबाद: पिछले तीन दिनों से एक महिला के पैर में बेड़ियां लगा उसे रस्से से बांधकर रखा गया है. यही नहीं उस महिला ने कई संगीन आरोप भी महिला थाना की पुलिस पर लगाया है.

देखें वीडियो


महिलाएं जिन पैरों में पायल पहनती हैं, उन पैरों पर इस महिला की बेड़ियां लगी हुई है. पैरों में लगी बेड़ी को मोटे रस्से के सहारे दीवार के पिलर से बांधा गया है. पुलिस ने इसे ऐसे रखा है मानो यह कोई कुख्यात अपराधी हो, लेकिन यह महिला कोई अपराधी नहीं बल्कि एक फरियादी है.

पति ने दिया धोखा
यह तस्वीर है जिले के महिला थाना की. जहां यह बेबस महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची थी. दरअसल, पहले पति से तंग आकर इस महिला ने 2015 में जय प्रकाश गुप्ता नाम के शख्स के साथ प्रेम विवाह किया था. जयप्रकाश पहले से शादीशुदा है यह बात महिला को पता नहीं थी. शादी के बाद जयप्रकाश उसके साथ रहने लगा. चार सालों में जय प्रकाश ने महिला का कई बार गर्भपात भी करवाया.

ये भी पढ़ें- रात के अंधेरे में झाड़ी के पीछे लड़ा रहे थे इश्क, पुलिस पहुंची तो इस हाल में मिले प्रेमी जोड़े

फरियादी की पैरों पर बेड़ी
दोनों साथ में कोलकाता में रह रहे थे. अचानक जय प्रकाश उसे छोड़कर चला गया. पीड़िता उसे खोजते हुए धनबाद पहुंची. यहां मालूम चला कि जयप्रकाश सरायढेला में रह रहा है. वह अपने पति के साथ रहना चाहती थी, लेकिन पति और उसके परिवारवालों ने उसे भगा दिया. महिला अपनी फरियाद लेकर महिला थाना पहुंची. लेकिन यहां उसे इंसाफ दिलाने के बजाय पुलिस उस पर सितम ढा रही है. हालांकि पुलिस ने इसके पीछे कुछ और ही कहानी बताई. पुलिस का कहना है कि महिला फिनाइल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश कर रही थी. जिस कारण उसे बांध कर रखा गया है. भले ही पुलिस कुछ भी दलील दे लेकिन महिला को बेड़ियों में जकड़ कर रखना ना सिर्फ कानून के खिलाफ है बल्कि अमानवीय भी है.

धनबाद: पिछले तीन दिनों से एक महिला के पैर में बेड़ियां लगा उसे रस्से से बांधकर रखा गया है. यही नहीं उस महिला ने कई संगीन आरोप भी महिला थाना की पुलिस पर लगाया है.

देखें वीडियो


महिलाएं जिन पैरों में पायल पहनती हैं, उन पैरों पर इस महिला की बेड़ियां लगी हुई है. पैरों में लगी बेड़ी को मोटे रस्से के सहारे दीवार के पिलर से बांधा गया है. पुलिस ने इसे ऐसे रखा है मानो यह कोई कुख्यात अपराधी हो, लेकिन यह महिला कोई अपराधी नहीं बल्कि एक फरियादी है.

पति ने दिया धोखा
यह तस्वीर है जिले के महिला थाना की. जहां यह बेबस महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची थी. दरअसल, पहले पति से तंग आकर इस महिला ने 2015 में जय प्रकाश गुप्ता नाम के शख्स के साथ प्रेम विवाह किया था. जयप्रकाश पहले से शादीशुदा है यह बात महिला को पता नहीं थी. शादी के बाद जयप्रकाश उसके साथ रहने लगा. चार सालों में जय प्रकाश ने महिला का कई बार गर्भपात भी करवाया.

ये भी पढ़ें- रात के अंधेरे में झाड़ी के पीछे लड़ा रहे थे इश्क, पुलिस पहुंची तो इस हाल में मिले प्रेमी जोड़े

फरियादी की पैरों पर बेड़ी
दोनों साथ में कोलकाता में रह रहे थे. अचानक जय प्रकाश उसे छोड़कर चला गया. पीड़िता उसे खोजते हुए धनबाद पहुंची. यहां मालूम चला कि जयप्रकाश सरायढेला में रह रहा है. वह अपने पति के साथ रहना चाहती थी, लेकिन पति और उसके परिवारवालों ने उसे भगा दिया. महिला अपनी फरियाद लेकर महिला थाना पहुंची. लेकिन यहां उसे इंसाफ दिलाने के बजाय पुलिस उस पर सितम ढा रही है. हालांकि पुलिस ने इसके पीछे कुछ और ही कहानी बताई. पुलिस का कहना है कि महिला फिनाइल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश कर रही थी. जिस कारण उसे बांध कर रखा गया है. भले ही पुलिस कुछ भी दलील दे लेकिन महिला को बेड़ियों में जकड़ कर रखना ना सिर्फ कानून के खिलाफ है बल्कि अमानवीय भी है.

Intro:ANCHOR:-महिला थाना इसलिए बनाया गया ताकि महिलाओं को इंसाफ दिला सके।लेकिन यहां इंसाफ की गुहार लगाने पहुँचने वाली महिलाओं से अपराधियों से भी बद्दतर सलूक किया जा रहा है।पिछले तीन दिनों से एक महिला को पैर में बेड़ियां लगा उसे रस्से से बांधकर रखा जा रहा है।यही नही उस महिला ने कई संगीन आरोप भी महिला थाना की पुलिस के ऊपर लगाया है।पुलिस ने महिला द्वारा लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताया है।क्या है उस बेबस महिला की कहानी देखिए इस स्पेशल रिपोर्ट में:--




Body:VO 01:-महिलाएं जिन पैरों में पायल पहनती हैं।उन पैरों में इस महिला की बेड़ियां लगी हुई है।पैरो में लगी बेड़ी को मोटे रस्से के सहारे दीवार के पिलर से बांधा गया है।पुलिस ने इसे इस ऐसे रखा है।मानो यह कोई बलशाली कुख्यात अपराधी हो।लेकिन यह महिला कोई अपराधी नही बल्कि एक फरियादी है। दअरसल यह तश्वीर है जिले के महिला थाना की।रीना नाम की यह बेबस महिला थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर पहुँची थी।पहले पति से तंग आकर इस महिला ने साल 2015 में एक मंदिर में सरायढेला के लोहारकुल्ही के रहनेवाले जय प्रकाश गुप्ता के साथ प्रेम विवाह किया था।जयप्रकाश पहले से शादीशुदा है यह बात रीना को नही मालूम थी।शादी के बाद जयप्रकाश उसके साथ रहने लगा।चार सालों में जय प्रकाश ने रीना को कई बार गर्भपात भी करवाया। गर्भपात के लिए उसने हवाला दिया कि वह अभी बच्चे का पालन पोषण करने लायक नही है।दोनों साथ मे कोलकाता में रह रहे थे।अचानक जय प्रकाश उसे कोलकाता में छोड़कर चला गया।रीना उसे खोजते हुए कोलकाता से धनबाद पहुँची।यहां मालूम चला कि जयप्रकाश सरायढेला के नीलांचल विहार कॉलनी में रह रहा है।वह अपने पति के साथ रहना चाहती थी।लेकिन पति एवं उसके परिवार वालों ने उसे भगा दिया।रीना अपनी फरियाद लेकर महिला थाना पहुँची।

BYTE 01:-RINA DEVI, PIDIT(1m41sec)

VO 02 लेकिन यहां उसे इंसाफ दिलाने के बजाय उसके ऊपर पुलिस के द्वारा सितम ढाया जा रहा है।पुलिस ने रीना के पैर में बेड़ी डालकर रस्से से बांध दिया है।वह कहती है कि तीन दिनों से वह भूखी प्यासी है।रीना ने कई गंभीर आरोप भी पुलिस के खिलाफ लगाया है।रीना का आरोप है कि पुलिस ने उसके दुप्पटे को छीनकर रख लिया है।साथ ही कहा कि महिला थाना की कॉन्स्टेबल उसके साथ मारपीट एवं गाली गलौज करती है।

BYTE 02:--RINA DEVI,PIDIT(31 sec)

VO 03:-महिला के पैरों में बड़ी लगाने की वजह जब हमने महिला थाना के ओडी इंचार्ज मो फारूक से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि महिला ने फिनायल की गोली खाकर जान देने की कोशिश की थी।इसलिए उसे पैरों में बड़ी लगाया गया है।साथ ही ओडी इंचार्ज ने महिला थाना प्रभारी एम गुड़िया से भी फोन पर बात कराया।फोन पर हुई बातचीत में थाना प्रभारी ने बताया कि फिनायल की लिक्विड पीकर महिला ने जान देने की कोशिश की थी।साथ ही उसने अपने दुपट्टे से फांसी लगाने की कोशिश की थी।जिस कारण उससे दुपट्टा छीनकर रख दिया गया है।उन्होंने कहा कि हम उस महिला पर 24 घन्टे निगरानी नही रख सकते इसलिए मजबूरन ऐसा करना पड़ रहा है।साथ ही महिला के दूसरे पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात महिला थाना प्रभारी ने कही है।

BYTE 03:-MD FARUK,OD INCHARGE
BYTE 04:-AUDIO,M GUDIYA, MAHILA THANA PRABHARI(फोन पर हुई बातचीत)


Conclusion:
Last Updated : Apr 4, 2019, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.