निरसा,धनबाद: निरसा हरियाजाम पंचायत केएसजीएम कॉलेज के पास डीवीसी का पेयजल पाइप फट जाने से प्रतिदिन लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. यह पानी मैथन डैम से धनबाद जाता है, जिससे धनबाद सहित आस-पास के दर्जनों इलाकों में जलापूर्ति होती है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकटः रांची में खिलाड़ी इस तरह फिटनेस पर दे रहे ध्यान, घरों में कैद हैं
रविवार शाम को पाइप फटने से निरसा के आसपास गांव के सभी घर जलमग्न हो रहे हैं. इसमें मिट्टी के घर गिरने की भी संभावना बढ़ गई है. अगर समय रहते अधिकारी इस पेयजल पाइपलाइन को दुरुस्त नहीं करते हैं, तो एक बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती है. रोजाना इस रास्ते से ईसीएल कर्मी आवाजाही करते हैं.
यहां पर बसे 32 नंबर और 27 नंबर इन क्लाइंट, देबियाना, बैजना, खुसरी, उदयपुर कोलियरी के कर्मियों का आना-जाना प्रतिदिन लगा रहता है. अगर जल्द इस पानी के बहाव को बंद नहीं किया गया, तो हरियाजाम पंचायत में बसे लोगों के लिए चिंता बढ़ जाएगी. जिस स्थान पर पाइप फटा है उससे महज चंद मीटर की दूरी पर निरसा पीडीएस चावल गोदाम का भंडार है. पानी धीरे-धीरे गोदाम की ओर बढ़ रहा है.