धनबाद: जिले में इन दिनों छिनतई, लूट, बाइक की डिक्की तोड़ पैसे निकालने की घटना बढ़ गई है. बुधवार को भी बाघमारा थाना क्षेत्र के बाघमारा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया केशरगढ़ शाखा के पास एक चोर बाइक की डिक्की को तोड़ कर पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे लोगों ने दबोच लिया. चोर का करतूत सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई है.
इसे भी पढे़ं: रांची से लापता युवक का शव मिलने पर आक्रोश, अनगड़ा थाने का ग्रामीणों ने किया घेराव
बाघमारा बाजार में बीसीसीएल कर्मी पुरण वेलदार अपनी बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर कुछ सामान खरीद रहा था. इसी दौरान एक चोर बाइक की डिक्की में रखे 20 हजार रुपये को चुराने का प्रयास कर रहा था, लेकिन तभी बीसीसीएल कर्मी की नजर उस पर पड़ गई और वह दौड़कर बाइक की तरफ बढ़ा की चोर भागने लगा. पुरण वेलदार ने चोर को पकड़ लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर चोर की जमकर पिटाई कर दी. पकड़े गए चोर ने लोगों को बताया कि धनबाद स्टेशन के पास वह रहता है.
पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार
भुक्तभोगी बीसीसीएल कर्मी ने बताया कि हरिणा स्थित बैंक ऑफ इंडिया बाघमारा शाखा से 20 हजार रुपये निकासी कर बाइक की डिक्की में रख दिया था. बाघमारा बाजार में सड़क किनारे बाइक को खड़ी कर दुकान सामान लेने गया. तभी बाइक की डिक्की को तोड़कर चोर पैसे निकाल रहा था. जिसके बाद उसे दौड़कर पकड़ लिया. चोर पैसा नहीं निकाल पाया. पुरण ने मामले की लिखित शिकायत थाने में की है. वहीं बाघमारा थाना के एसआई अनिल भुइया ने कहा कि एक चोर बाइक की डिक्की को तोड़ पैसा चोरी कर रहा था. जिसे लोगों ने पकड़ लिया. चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है.