धनबाद: दक्षिणी टुंडी में एक युवती को दूसरे समुदाय के साथ प्रेम विवाह करना काफी महंगा पड़ गया. महापंचायत ने प्रेमी युगल का सामाजिक बहिष्कार करते हुए गांव में प्रवेश करने पर रोक लगा दी. इसके साथ ही जिंदे में ही उसकी तिलांजलि देते हुए श्राद्ध करने का फैसला सुनाया.
दक्षिणी टुंडी अंतर्गत खोरमो गांव के जोरिया धार टोले की एक युवती के विवाह करने पर युवती के पिता की उपस्थिति में 15 गांवों के मांझी हड़ाम की महापंचायत बैठी. पंचायत ने प्रेमी युगल का सामाजिक बहिष्कार करते हुए गांव में प्रवेश करने पर रोक लगा दी. इसके साथ ही जिंदा में ही श्राद्ध कर युवती के नाम से तिलांजलि देने का निर्णय लिया गया.
ये भी पढे़ं: विकास मुक्त और भ्रष्टाचार युक्त है झारखंड सरकार, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति में बोले भाजपा अध्यक्ष
इसके साथ ही पंचायत ने यह भी कहा कि समाज के खिलाफ जानेवाले लोगों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पंचायत के बाद युवती के परिजनों द्वारा युवती के जिंदा रहने पर ही श्राद्ध किया गया और ग्रामीणों ने भोज में शामिल होकर युवती को तिलांजलि दी.