धनबाद: जिले के सदर अस्पताल में 9 महीने बाद फिर से ओपीडी सेवा शुरू कर दी गयी है. पहले दिन तीन डॉक्टरों ने अपनी सेवा प्रदान की. दो पाली में इसकी शुरुआत की गयी. प्रथम पाली 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक इमरजेंसी चालू रहेगी.
ये भी पढ़े-सेवा से बर्खास्त पुलिस अफसरों की बहाली का रास्ता साफ, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल दस ने कहा कि अस्पताल में अभी ओपीडी सेवा शुरू की गई है. बाद में इनडोर भी शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल रोगियों को अस्पताल का लाभ मिले इसके लिए ओपीडी चालू किया गया है. इस अस्पताल में कोरोना जांच की व्यवस्था पहले से ही हैं. आहिस्ता आहिस्ता इनडोर चालू हो जाएगा क्योकि कई डॉक्टर अभी भी कोविड टेस्ट में लगे हुए हैं.