धनबादः जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के साहूबहियार जीटी रोड पर गोमो के गुंघसा के रहने वाले दिलीप मंडल सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग डॉक्टर्स ने पेश की मिसाल, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को खुद कराया अस्पताल में भर्ती
बताया जाता है कि दिलीप मंडल किसी काम से गोमो से धनबाद जा रहा था. इसी दौरान साहू बहियार के पास जीटी रोड पर एक कुत्ते को बचाने के क्रम में वह सड़क पर गिर गया. वहीं बाइक तेज रफ्तार में थी जिसके कारण एक बाइकसवार ट्रक की चपेट में आ गया. हादसे के बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद उसे पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. बताया जाता है कि 6 महीने पहले उसके बेटे की भी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.