धनबादः जिले में लगातार कोराना अपना पांव पसार रहा है. शहर में 25 वर्षीय एक युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. संक्रमित युवक गोविंदपुर का रहने वाला है. डीसी अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
11 मई को युवक गुजरात के सूरत से धनबाद लौटा था. स्क्रीनिंग और स्वाब सैंपल लिए जाने के बाद युवक को गोविंदपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गोविंदपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर से उसे कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना के 33 मरीज की हुई पुष्टि, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 281
मरीज के निवास स्थान को ईपी सेंटर मानकर कंटेंमेंट जोन बनाया जाएगा, ताकि नियामानुसार कर्फ्यू लगाया जा सके. 7 किलोमीटर मीटर की परिधि में बफर जोन बनाया जाएगा. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से युवक धनबाद पहुंचा था. स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे. स्टेशन से गोल्फ ग्राउंड और फिर सदर अस्पताल ले जाया गया था. सदर अस्पताल में स्वाब सैंपल लिया गया था. पीएमसीएच में स्वाब की जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
- 16 अप्रैल को कुमारधुबी में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली था.
- 18 अप्रैल को रेलकर्मी हीरापुर डीएस कॉलोनी में संक्रमित पाया गया.
- 9 मई को मुंबई से लौटे जामाडोबा के रहने वाले मां बेटे कोरोना पॉजिटिव मिले थे.
- 15 मई मुंबई से लौटा कपूरिया का युवक संक्रमित पाया गया.
- 18 मई को मुंबई से लौटा गोमो का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
- 21 मई गुजरात से लौटा दुमदुमी का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
- इनमें से बाघाकुड़ी और डीएस कॉलानी का संक्रमित मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं अन्य का इलाज कोविड 19 अस्पताल में चल रहा है.