ETV Bharat / city

नीरज हत्याकांड: अभियुक्त BJP विधायक कोर्ट में हुए पेश, रिटायर्ड वैज्ञानिक समेत 4 लोगों ने दी गवाही

नीरज सिंह हत्याकांड को लेकर कोर्ट में शुक्रवार को सरायढेला कुसुम विहार के रहने वाले सीएमआरआई के रिटायर्ड वैज्ञानिक राम अहलाद राय, उनकी पत्नी उम्दा देवी,पुत्र संजीत कुमार और भतीजा जितेंद्र कुमार की गवाही अभियोजन की ओर से कराई गई. उन्होंने बताया कि पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आई कि शूटर वैज्ञानिक के मकान में किराए पर ठहरे थे. 21 मार्च 2017 को स्टील गेट के पास नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या कर दी गई.

नीरज हत्याकांड में अभियुक्त BJP विधायक कोर्ट में हुए पेश
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 5:32 PM IST

धनबाद: नीरज सिंह समेत चार लोगों की नृशंस हत्या के मामले में शुक्रवार को बीजेपी झरिया विधायक संजीव सिंह समेत अन्य अभियुक्तों की कोर्ट में पेशी हुई. शुक्रवार को 4 गवाहों ने अपने बयान कोर्ट में दर्ज कराए हैं. करीब 60 गवाहों के बयान इस मामले में होने हैं, जिसमें 31 लोगों की गवाही हो चुकी है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

विधायक के अधिवक्ता मो. जावेद ने बताया कि सरायढेला कुसुम विहार के रहने वाले सीएमआरआई के रिटायर्ड वैज्ञानिक राम अहलाद राय, उनकी पत्नी उम्दा देवी,पुत्र संजीत कुमार और भतीजा जितेंद्र कुमार की गवाही अभियोजन की ओर से कराई गई. उन्होंने बताया कि पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आई कि शूटर वैज्ञानिक के मकान में किराए पर ठहरे थे. 21 मार्च 2017 को स्टील गेट के पास नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या कर दी गई.

मकान मालिक राम अहलाद द्वारा 22 मार्च को सरायढेला थाना में यह लिखित शिकायत की गई कि उनके किराएदार ताला बंद करके लापता हैं. 24 मार्च को कमरे का ताला तोड़कर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी ली गई. इस दौरान फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी साथ में मौजूद रही. पुलिस ने कमरे से पेपर से काटी गई नीरज सिंह की फोटो और कई अन्य सामग्री भी बरामद की.

रिटायर्ड वैज्ञानिक राम अहलाद राय ने यह कमरा फरवरी 2017 में मुन्ना नामक व्यक्ति को दिया था. राम अहलाद राय ने नीरज हत्याकांड में जेल में बंद अभियुक्त डब्लू मिश्रा की पहचान जेल में मुन्ना के रूप में की. अधिवक्ता ने बताया कि अहलाद ने जेल में डब्लू मिश्रा की मुन्ना के रूप में पहचान की, लेकिन अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट में डब्लू मिश्रा की पहचान नहीं कराई गई.

कोर्ट में अभियोजन द्वारा डब्लू एवं अन्य अभियुक्तों की पहचान अहलाद द्वारा नहीं कराई जानी इस मामले की सच्चाई से पर्दा नहीं उठाने के बराबर है. गवाहों ने स्वीकार किया कि नीरज हत्याकांड मामले की पूछताछ करने के लिए एसआइटी की टीम घर पर पहुंची.

धनबाद: नीरज सिंह समेत चार लोगों की नृशंस हत्या के मामले में शुक्रवार को बीजेपी झरिया विधायक संजीव सिंह समेत अन्य अभियुक्तों की कोर्ट में पेशी हुई. शुक्रवार को 4 गवाहों ने अपने बयान कोर्ट में दर्ज कराए हैं. करीब 60 गवाहों के बयान इस मामले में होने हैं, जिसमें 31 लोगों की गवाही हो चुकी है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

विधायक के अधिवक्ता मो. जावेद ने बताया कि सरायढेला कुसुम विहार के रहने वाले सीएमआरआई के रिटायर्ड वैज्ञानिक राम अहलाद राय, उनकी पत्नी उम्दा देवी,पुत्र संजीत कुमार और भतीजा जितेंद्र कुमार की गवाही अभियोजन की ओर से कराई गई. उन्होंने बताया कि पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आई कि शूटर वैज्ञानिक के मकान में किराए पर ठहरे थे. 21 मार्च 2017 को स्टील गेट के पास नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या कर दी गई.

मकान मालिक राम अहलाद द्वारा 22 मार्च को सरायढेला थाना में यह लिखित शिकायत की गई कि उनके किराएदार ताला बंद करके लापता हैं. 24 मार्च को कमरे का ताला तोड़कर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी ली गई. इस दौरान फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी साथ में मौजूद रही. पुलिस ने कमरे से पेपर से काटी गई नीरज सिंह की फोटो और कई अन्य सामग्री भी बरामद की.

रिटायर्ड वैज्ञानिक राम अहलाद राय ने यह कमरा फरवरी 2017 में मुन्ना नामक व्यक्ति को दिया था. राम अहलाद राय ने नीरज हत्याकांड में जेल में बंद अभियुक्त डब्लू मिश्रा की पहचान जेल में मुन्ना के रूप में की. अधिवक्ता ने बताया कि अहलाद ने जेल में डब्लू मिश्रा की मुन्ना के रूप में पहचान की, लेकिन अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट में डब्लू मिश्रा की पहचान नहीं कराई गई.

कोर्ट में अभियोजन द्वारा डब्लू एवं अन्य अभियुक्तों की पहचान अहलाद द्वारा नहीं कराई जानी इस मामले की सच्चाई से पर्दा नहीं उठाने के बराबर है. गवाहों ने स्वीकार किया कि नीरज हत्याकांड मामले की पूछताछ करने के लिए एसआइटी की टीम घर पर पहुंची.

Intro:नीरज हत्याकांड:मकान में किराए पर जहां ठहरे थे शूटर,रिटायर्ड वैज्ञानिक समेत परिजनों ने दी कोर्ट में गवाही,BJP विधायक समेत अन्य अभियुक्त कोर्ट में हुए पेश।


Body:एंकर:-नीरज सिंह समेत चार लोगों की नृशंस हत्या मामले में आज बीजेपी झरिया विधायक संजीव सिंह समेत अन्य अभियुक्तों की कोर्ट में पेशी हुई।आज चार गवाहों की गवाही हुई।करीब 60 गवाहों की गवाही इस मामले में की जानी है जिसमें से 31 गवाहों की गवाही हो चुकी है।

विधायक के अधिवक्ता मो जावेद ने बताया कि सरायढेला के कुसुम विहार के रहनेवाले सीएमआरआई के रिटायर्ड वैज्ञानिक राम अहलाद राय उनकी पत्नी उम्दा देवी,पुत्र संजीत कुमार और भतीजा जितेंद्र कुमार की गवाही अभियोजन की ओर से करायी गयी।उन्होंने बताया कि पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आयी थी कि शूटर वैज्ञानिक के मकान में किराए पर ठहरे थे।21 मार्च 2017 को स्टील गेट के समीप नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या कर दी गयी थी।मकान मालिक राम अहलाद द्वारा 22 मार्च को सरायढेला थाना में यह लिखित शिकायत की थी कि उनके किराएदार जो नीचे के मकान में रहते हैं ताला बंद कर लापता है।24 मार्च को कमरे का ताला तोड़कर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी ली गयी थी।फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी साथ मे काम रही थी।कमरे से पेपर से काटी गयी नीरज सिंह की फोटो और कई अन्य सामग्री भी बरामद की गयी थी।

रियायर्ड वैज्ञानिक राम अहलाद राय ने यह कमरा फरवरी 2017 में मुन्ना नामक व्यक्ति को दिया था।राम अहलाद राय ने नीरज हत्याकांड में जेल में बंद अभियुक्त डब्लू मिश्रा की पहचान जेल में मुन्ना के रूप में किया था।अधिवक्ता ने बताया कि अहलाद ने जेल में डब्लू मिश्रा को मुन्ना के रूप में पहचान किया लेकिन अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट में डब्लू मिश्रा की पहचान नही करायी गयी है।कोर्ट में अभियोजन द्वारा डब्लू एवं अन्य अभियुक्तों की पहचान अहलाद द्वारा नही कराया जाना इस मामले की सच्चाई से पर्दा नही उठाने के बराबर है।गवाहों ने स्वीकार किया कि नीरज हत्याकांड मामले की पूछताछ करने के लिए एसआइटी की टीम घर पर पहुँची थी।साकेत कुमार और तत्कालीन एसएसपी मनोज रतन चौथे एसआईटी के अधिकारी के रूप में उनके घर पर पूछताछ के लिए पहुंचे थे।




Conclusion:फिलहाल नीरज हत्याकांड में रघुकुल और मेंशन के समर्थक के साथ साथ पूरे कोयलांचल को इस फैसले का इंतजार है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.