धनबाद: जिले में पिछले कुछ दिनों से नक्सली पोस्टरबाजी लगातार हो रही है. अति नक्सल प्रभावित इलाके टुंडी और मनियाडीह थाना क्षेत्र में रविवार की रात नक्सलियों ने फिर से पोस्टरबाजी की. जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
ये भी पढे़ं: कृषि बिल के खिलाफ आज कांग्रेस का विरोध मार्च, डॉ. अजय कुमार की वापसी पर मंत्री रामेश्वर ने कसा तंज
बता दें कि जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कहे जाने वाले टुंडी और मनियाडीह थाना क्षेत्र में लगातार कुछ दिनों से नक्सली हलचल बढ़ गई है. रविवार रात फिर से भाकपा माओवादियों ने टुंडी थाना क्षेत्र के कोल्हर मोड़ में मुख्य सड़क पर पोस्टरबाजी की है और पर्चा भी छोड़ा है. वहीं, मनियाडीह थाना क्षेत्र के अरवाटांड इलाके में भी नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पोस्टर और पर्चें को जब्त कर पूरे मामले की जांच कर रही है.