ETV Bharat / city

नेशनल शूटर कोनिका की कोलकाता में मौत, ईटीवी भारत की पहल पर सोनू सूद ने उपलब्ध कराया था राइफल, धनबाद में पसरा मातम - नेशनल शूटर की कोलकाता में मौत

नेशनल शूटर कोनिका की कोलकाता में रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई है. यह हादसा है या साजिश इसका पता नहीं चल सका है. इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. कोनिका की मौत से लोग स्तब्ध हैं.

national-shooter-konika-died
नेशनल शूटर कोनिका की कोलकाता में मौत
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 7:30 AM IST

धनबाद: नेशनल शूटर कोनिका लायक की रहस्यमय परिस्थितियों में कोलकाता में मौत हो गई है. कोनिका ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाई थी और झारखंड के लिए कई पदक भी जीते थे. उसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ था. राइफल के अभाव में जब वह राष्ट्रीय स्तर के खेल में हिस्सा नहीं ले पा रही थी. उस वक्त अभिनेता सोनू सूद ने उसे राइफल उपलब्ध कराया था. अभी वर्तमान में कोलकाता में रहकर वो प्रशिक्षण ले रही थी.

ये भी पढ़ेंः मदद की दरकारः रायफल के अभाव में अधूरा है शूटर कोनिका लायक का सपना
बता दें कि कोनिका की शादी भी तय हो गई थी और फरवरी में उसकी शादी होनी थी. घर में शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी थी. वर्तमान में कोनिका कोलकाता के बाली में रहकर जयदीप कर्मकार शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण ले रही थी. 3 दिन पहले ही उसकी मां कोलकाता में उससे मुलाकात कर वापस धनबाद लौटी थी. कोनिका और उसकी मां काफी खुश थी, लेकिन किस परिस्थिति में कोनिका की मौत हुई है यह संदेहास्पद है. कोनिका की मां को तबीयत खराब कहकर कोलकाता बुलाया गया था, जहां पहुंचने पर उसे कोनिका की लाश अस्पताल में मिली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा. कोयलांचल के धनबाद स्थित उसके घर पर मातम पसर गया है. माता-पिता ने कहा कि हमारा सबकुछ खत्म हो गया.

कोनिका ने निशानेबाजी की शुरुआत 2014 से की थी. उसने बस्ताकोला में शूटिंग की प्रैक्टिस से अपनी जिंदगी की शुरुआत की थी. मध्यम वर्ग से आने वाली कोनिका धनबाद के धनसार में अपने परिवार के साथ रह कर अपने दोस्तों से राइफल उधार में लेकर शूटिंग की तैयारी कर रही थी. राष्ट्रीय स्तर पर कोनिका का चयन हो गया था लेकिन इसके पास राइफल नहीं था. फिर सोनू सूद को ट्वीट कर और धनबाद के लोगों से मदद की उसने गुहार लगाई थी. ईटीवी भारत ने भी उस समय कोनिका की मदद के लिए गुहार लगाई थी. जिसके बाद धनबाद के कई गणमान्य लोगों ने भी कोनिका को मदद पहुंचाई थी. 10 मार्च को सोनू सूद के द्वारा मदद की घोषणा की गई और 24 जून को सोनू सूद के द्वारा जर्मन राइफल कोनिका को मिल गया. कोनिका काफी खुश थी और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना और देश का परचम लहराना चाहती थी.

धनबाद: नेशनल शूटर कोनिका लायक की रहस्यमय परिस्थितियों में कोलकाता में मौत हो गई है. कोनिका ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाई थी और झारखंड के लिए कई पदक भी जीते थे. उसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ था. राइफल के अभाव में जब वह राष्ट्रीय स्तर के खेल में हिस्सा नहीं ले पा रही थी. उस वक्त अभिनेता सोनू सूद ने उसे राइफल उपलब्ध कराया था. अभी वर्तमान में कोलकाता में रहकर वो प्रशिक्षण ले रही थी.

ये भी पढ़ेंः मदद की दरकारः रायफल के अभाव में अधूरा है शूटर कोनिका लायक का सपना
बता दें कि कोनिका की शादी भी तय हो गई थी और फरवरी में उसकी शादी होनी थी. घर में शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी थी. वर्तमान में कोनिका कोलकाता के बाली में रहकर जयदीप कर्मकार शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण ले रही थी. 3 दिन पहले ही उसकी मां कोलकाता में उससे मुलाकात कर वापस धनबाद लौटी थी. कोनिका और उसकी मां काफी खुश थी, लेकिन किस परिस्थिति में कोनिका की मौत हुई है यह संदेहास्पद है. कोनिका की मां को तबीयत खराब कहकर कोलकाता बुलाया गया था, जहां पहुंचने पर उसे कोनिका की लाश अस्पताल में मिली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा. कोयलांचल के धनबाद स्थित उसके घर पर मातम पसर गया है. माता-पिता ने कहा कि हमारा सबकुछ खत्म हो गया.

कोनिका ने निशानेबाजी की शुरुआत 2014 से की थी. उसने बस्ताकोला में शूटिंग की प्रैक्टिस से अपनी जिंदगी की शुरुआत की थी. मध्यम वर्ग से आने वाली कोनिका धनबाद के धनसार में अपने परिवार के साथ रह कर अपने दोस्तों से राइफल उधार में लेकर शूटिंग की तैयारी कर रही थी. राष्ट्रीय स्तर पर कोनिका का चयन हो गया था लेकिन इसके पास राइफल नहीं था. फिर सोनू सूद को ट्वीट कर और धनबाद के लोगों से मदद की उसने गुहार लगाई थी. ईटीवी भारत ने भी उस समय कोनिका की मदद के लिए गुहार लगाई थी. जिसके बाद धनबाद के कई गणमान्य लोगों ने भी कोनिका को मदद पहुंचाई थी. 10 मार्च को सोनू सूद के द्वारा मदद की घोषणा की गई और 24 जून को सोनू सूद के द्वारा जर्मन राइफल कोनिका को मिल गया. कोनिका काफी खुश थी और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना और देश का परचम लहराना चाहती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.