धनबादः नर नारायण सेवा संस्था की ओर से डॉक्टरों को शॉल और बुकें देकर सम्मानित किया गया. संस्था के सदस्यों ने कहा यह वैसे योद्धा है जो कोरोना की जंग में अदृश्य संक्रमण वाले मरीजों का इलाज कर रहे हैं.
वहीं, जिले के जाने-माने डॉक्टर ओपी अग्रवाल ने डीसी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि धनबाद में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. इसका कतई यह मतलब नहीं है कि धनबाद संक्रमण से मुक्त हो गया है.
डीसी अमित कुमार के इस बयान से आम लोगों अलग अर्थ लगाएंगे, जिसके परिणाम निकट भविष्य में अच्छे नहीं देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि यहां संसाधनों की काफी कमी है, जिसके कारण कई तरह की कठिनाई सामने आती है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जाना चाहिए तभी हम कोरोना के संक्रमण को कम कर पाएंगे.