सरायकेला: जिले के आदित्यपुर स्थित सालडीह बस्ती में मामा के घर गए युवक की मंगलवार की रात हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रात में बेंदुश सुंडी अपने मामा के घर साथियों के साथ बैठा हुआ था. इसी दौरान आधे घंटे बाद 10-12 लोग अचानक घर में घुस गए तलवार से वहां बैठे लोगों पर वार करना शुरू कर दिया. जिसमें बेंदुस सुंडी की मौके पर मौत हो गई. वहीं मोटू मेलगंडी, बब्लू सुंडी और समीर मेलगांडी घायल हो गए. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढे़ं: देवघर में सड़क पर पानी बहाने के लेकर खूनी संघर्ष, 1 व्यक्ति की हत्या, 7 घायल
घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने बेंदुस और उनके साथियों को टीएमएच पहुंचाया. जानकारी के अनुसार बेंदुस के साथियों में से एक की झड़प किसी अन्य व्यक्ति से हुई थी. जिसके कारण वो उसे मारने आया था. लेकिन लड़ाई के बीच बेंदुस की मौत हो गई. हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि किसकी दुश्मनी किसके साथ थी. बेंदुस के दो बच्चे और पत्नी है. वहीं घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
देवघर में एक व्यक्ति की हत्या
वहीं देवघर के सारठ थाना क्षेत्र के असहना गांव में बारिश का पानी सड़क पर बहाने के विवाद को लेकर 48 वर्षीय गोपाल राय की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जबकि अन्य 7 लोगों की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी गई कि सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में सड़क पर पानी बहाने को बहस करने लगे. उसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. परिजनों के अनुसार घर से सड़क पर पानी बहाने को लेकर विवाद बढ़ गया और दूसरे पक्ष के रघु राय और उनके परिजनों ने लाठी, रॉड, टांगी से हमला कर गोपाल राय की हत्या कर दी.