धनबाद: कोयलांचल में जमीन धंसने की घटना अब आम बात हो गई है. इस तरह की घटना में कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है. ताजा घटना बीसीसीएल सिजुआ एरिया 5 के अंतर्गत 22/12 बस्ती का है. यहां बुधवार को तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई, जिससे जामा मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा जमीन के अंदर समा गया.
इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है. मस्जिद से 15 मिनट पहले लोग नमाज अदा कर निकले थे. तभी अचानक जोरदार आवाज के साथ मस्जिद जमींदोज हो गई. घटना के बाद से लोगों में भय का माहौल है.
इसे भी पढे़ं: धनबाद में दो जगहों पर भू-धंसान, दहशत में ग्रामीण
धनबाद में मस्जिद धंसी
जामा मस्जिद के जमींदोज होते ही आसपास के ग्रामीण मस्जिद के पास इकट्ठा हो गए और आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आउटसोर्सिंग को बंद करवा दिया. ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता अशोक लाल ने जोगता थाना प्रभारी चंदन कुमार से बातचीत की. इस दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से आउटसोर्सिंग बंद नहीं कराने की अपील की.
मस्जिद के अंदर बना गोफ
घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि प्रबंधन और प्रशासन की लापरवाही के कारण जमीन धंसने की घटना हो रही है. घटना के समय मस्जिद में कोई नहीं था लेकिन अगर नमाज के दौरान यह हादसा होता तो कई लोगों की जान जा सकती थी. इस घटना में मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा जमीन के अंदर चला गया है. मस्जिद के अंदर एक बड़ा गोफ बन गया है. मस्जिद के जेनरेटर के साथ-साथ कई अन्य सामान भी जमीन के अंदर चले गये.