धनबाद: जिले में दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित बहनों को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
केंदुआडीह थाना में दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. पीड़ित लड़कियों की ओर से थाने में लिखित शिकायत दी गई है. दोनों बहनें नाबालिग बताई जा रही हैं. बकौल पीड़िता, मंगलवार शाम वो बाजार सामान खरीदने के लिए गईं थीं. बाजार से वापस लौटने वक्त सुनसान रास्ते मे करीब 5 लड़कों ने उन्हें घेर लिया. लड़के बाइक पर सवार थे. लड़कों ने उन्हें जबरन बाइक पर बैठाया और फिर किसी दूसरे स्थान पर ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें- अवैध संबंध बनाते पकड़े गए अधेड़ प्रेमी युगल, ग्रामीणों ने बंधक बनाया
इस दौरान किसी शख्स द्वारा शोर मचाने के बाद सभी आरोपी भाग खड़े हुए. इसके बाद दोनों पीड़िताओं ने आकर अपनी आप-बीती परिजनों को बताई. आरोपी में से एक को पीड़िता पहचानती है. सभी आरोपी बसेरिया तालाब स्थित एक स्कूल के पास के रहने वाले बताए जा रहे हैं. केंदुआडीह थाना प्रभारी वीर कुमार ने बताया कि मामला दर्जकर जांच की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी लड़कों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.