ETV Bharat / city

धनबाद में विधायक राज सिन्हा ने कहा- खुलेआम अपराधी दे रहा चुनौती, हाथ पर हाथ रख बैठी है पुलिस - धनबाद न्यूज

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद में अपराधी खुलेआम लोगों को धमकी दे रहा है और हत्या की घटना को अंजाम दे रहा है. लेकिन धनबाद पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ता एसएसपी को चूड़ी देंगे, ताकि चूड़ी पहनकर काम करे.

MLA Raj Sinha
धनबाद में विधायक राज सिन्हा
author img

By

Published : May 4, 2022, 4:54 PM IST

धनबादः विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद में अपराधी लगातार लोगों को धमकी दे रहा है. आये दिन हत्याएं हो रही है. अपराधी खुलेआम धनबाद पुलिस को चुनौती दे रहा है. इसके बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ रख बैठी है. बुधवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज सिन्हा ने कहा कि अपराधी हथियार के साथ वीडियो जारी करता है और लोगों को धमकी दे रहा है. इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में टायर दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या मामले में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, शव के साथ किया रोड जाम

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद पुलिस पूरी तरह से बौनी बन चुकी है. उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई करने में अक्षम है या फिर पुलिस की अपराधियों से मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से देश इतना आगे बढ़ गया है और अपराधी खुलेआम घूम-घूमकर धमकी दे रहा है. लेकिन पुलिस उन अपराधियों के नंबर ट्रैक नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि धनबाद में जंगलराज पार्ट-टू का सीन दिख रहा है.

क्या कहते हैं बीजेपी विधायक

विधायक ने कहा कि धनबाद में व्यवसायी, डॉक्टर और उद्योगपति से रंगदारी मांगा जा रहा है. एक डॉक्टर रंगदारी की वजह से धनबाद छोड़ने को मजबूर हो गए और क्लीनिक बंद कर दिया है. यह बीजेपी के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और राजद की सरकार में बालू, पत्थर और कोयला की लूट मची है और जनता को घुट-घुटकर मरने के लिए छोड़ दिया गया है. यह बीजेपी बर्दास्त नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया जाएगा. धरना के बाद बीजेपी कार्यकर्ता चूड़ी लेकर एसएसपी कार्यकर्ता पहुंचेंगे और एसएसपी नहीं मिले तो उनके दफ्तर के गेट पर चूड़ी रखेंगे.

बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया स्थित सुयश क्लीनिक के डॉ. समीर कुमार को लगातार अमन सिंह गैंग की ओर से एक करोड़ रुपए तत्काल और 5 लाख रुपए प्रति महीने रंगदारी की मांग की जा रही थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी अमन गैंग्स की तरफ दी जा रही थी. इसके बाद डॉ. समीर कुमार धनबाद छोड़कर पलायन कर गए हैं. इस घटना से विधायक काफी नाराज हैं. उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर को अपराधियों के डर से धनबाद छोड़कर भागना पड़े, यह शर्म की बात है.

धनबादः विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद में अपराधी लगातार लोगों को धमकी दे रहा है. आये दिन हत्याएं हो रही है. अपराधी खुलेआम धनबाद पुलिस को चुनौती दे रहा है. इसके बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ रख बैठी है. बुधवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज सिन्हा ने कहा कि अपराधी हथियार के साथ वीडियो जारी करता है और लोगों को धमकी दे रहा है. इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में टायर दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या मामले में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, शव के साथ किया रोड जाम

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद पुलिस पूरी तरह से बौनी बन चुकी है. उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई करने में अक्षम है या फिर पुलिस की अपराधियों से मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से देश इतना आगे बढ़ गया है और अपराधी खुलेआम घूम-घूमकर धमकी दे रहा है. लेकिन पुलिस उन अपराधियों के नंबर ट्रैक नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि धनबाद में जंगलराज पार्ट-टू का सीन दिख रहा है.

क्या कहते हैं बीजेपी विधायक

विधायक ने कहा कि धनबाद में व्यवसायी, डॉक्टर और उद्योगपति से रंगदारी मांगा जा रहा है. एक डॉक्टर रंगदारी की वजह से धनबाद छोड़ने को मजबूर हो गए और क्लीनिक बंद कर दिया है. यह बीजेपी के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और राजद की सरकार में बालू, पत्थर और कोयला की लूट मची है और जनता को घुट-घुटकर मरने के लिए छोड़ दिया गया है. यह बीजेपी बर्दास्त नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया जाएगा. धरना के बाद बीजेपी कार्यकर्ता चूड़ी लेकर एसएसपी कार्यकर्ता पहुंचेंगे और एसएसपी नहीं मिले तो उनके दफ्तर के गेट पर चूड़ी रखेंगे.

बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया स्थित सुयश क्लीनिक के डॉ. समीर कुमार को लगातार अमन सिंह गैंग की ओर से एक करोड़ रुपए तत्काल और 5 लाख रुपए प्रति महीने रंगदारी की मांग की जा रही थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी अमन गैंग्स की तरफ दी जा रही थी. इसके बाद डॉ. समीर कुमार धनबाद छोड़कर पलायन कर गए हैं. इस घटना से विधायक काफी नाराज हैं. उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर को अपराधियों के डर से धनबाद छोड़कर भागना पड़े, यह शर्म की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.