धनबाद: पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बेरमो और दुमका में भाजपा की जीत सुनिश्चित बताई. पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने कहा दुमका में पिछले 40 वर्षों से एक ही परिवार के लोग सांसद और विधायक बनते आए हैं. जबकि दुमका आज भी पिछड़ा क्षेत्र है, यह वंशवाद अब आगे नहीं बढ़नेवाला है.
सीपी सिंह ने आगे कहा कि जेएमएम में शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के अलावा भी कई कार्यकर्ता हैं जो पार्टी का झंडा ढोते आए हैं. उसी परिवार से बसंत सोरेन उपचुनाव में खड़े हैं. इस वंशवाद को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है, आखिर वंशवाद को कब तक झेलेंगे. बेरमो में भी यही हाल है, कांग्रेस से स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे चुनाव में उतरे हैं. कांग्रेस में और भी कार्यकर्ता हैं, मुद्दा यही है कि सूबे में गठबंधन की यह सरकार तुष्टिकरण की नीति पर चल रही है. इस उपचुनाव में दोनों ही सीट बेरमो और दुमका में जीत भाजपा की होगी.
ये भी पढ़ें- कुमार जयमंगल ने किया जीत का दावा, कहा-पिता के अधूरे सपनों को करूंगा पूरा
उन्होंने बिहार चुनाव पर एक नजर डालते हुए कहा बिहार में एनडीए एक तिहाई बहुमत से जीतेगी. पूजा के मद्देनजर धनबाद से 11 ट्रेनों के चलाने के प्रस्ताव पर राज्य सरकार की मंजूरी नहीं दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन ने राज्य के अंदर भेदभाव का वातावरण पैदा कर दिया है. किसी राज्य का मुख्यमंत्री सबके लिए होता है. उसे सबके कल्याण के लिए कार्य करने चाहिए, यह सरकार नहीं चाहती कि बाहर से कोई झारखंड में आए यह सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करना चाहती है. उन्होंने कहा जब नगर विकास मंत्री रहा तो धनबाद के विकास हेतु पांच सालों के कार्यकाल में ज्यादा से ज्यादा राशि विकास कार्यों के खर्च के लिए जिले को दिया. माडा के लिए भी कई कार्य किए.