बाघमारा, धनबाद: बाघमारा थाना क्षेत्र के बडापांडेडीह से 18 जनवरी को सुसाइड नोट लिख कर गायब हुई बीएड की छात्रा गुजरात के बड़ोदरा से बरामद कर ली गई है. छात्रा अपने प्रेमी प्रिंस सिंह से गुजरात के कोर्ट में शादी कर चुकी है.
बाघमारा और गुजरात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
बता दें कि 31 जनवरी को बाघमारा पुलिस और गुजरात पुलिस ने छात्रा और उसके प्रेमी प्रिंस सिंह को पकड़ लिया. जहां गुजरात कोर्ट में जज के सामने छात्रा का बयान कराया गया. बयान में छात्रा ने अपने प्रेमी प्रिंस से कोर्ट में शादी करने और माता-पिता के साथ नहीं रहने की बात कही.
ये भी पढ़ें- प्रतिमा विसर्जन रूट को लेकर हंगामा, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, पुलिस ने खदेड़ा
18 जनवरी को मामला दर्ज कराया गया था
न्यायालय के आदेश पर छात्रा को उसके प्रेमी पति को सौंप दिया गया.18 जनवरी को छात्रा के गायब होने के बाद से छात्रा के पिता धीरेन साव ने गोविंद साव, गौतम साव, प्रिंस सिंह, विक्की शर्मा और राजू साव, कौशल्या देवी पर अपनी बेटी का अपहरण करने का मामला बाघमारा थाना में दर्ज करवाया था. मामला दर्ज होने के बाद से ही छात्रा के पिता लगातार अपनी बेटी को खोजने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
छात्रा के परिजनों ने थाना का घेराव कर किया था हंगामा
वहीं, 23 जनवरी को छात्रा के परिजनों ने थाना का घेराव कर बाघमारा पुलिस पर आरोपियों को बचाने और जांच में देरी करने का आरोप लगाया था. इधर बाघमारा पुलिस छात्रा के गायब होने के बाद से ही मामले को लेकर लगातार अनुसंधान कर रही थी.
ये भी पढ़ें- Budget 2020: आम बजट की बड़ी बातें
28 जनवरी को शादी रचाई
बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा ने बताया कि गयाब हुई छात्रा गुजरात के बड़ोदरा से बरामद कर ली गई है. छात्रा अपने प्रेमी प्रिंस सिंह जो कि एयरफोर्स में सिपाही पद पर कार्यरत है, उससे बड़ोदरा कोर्ट में 28 जनवरी को शादी कर ली है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता फुरकान के सवाल का शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब, कहा- सातवीं पास बन चुके हैं राष्ट्रपति
छात्रा को उसके प्रेमी पति को सौंपा गया
छात्रा ने बाघमारा पुलिस को बताया कि वह अपने घर बडापांडेडीह से कोलकाता एयरपोर्ट 18 जनवरी को गई थी. कोलकाता से गुजरात चली गई. प्रिंस सिंह उसका प्रेमी पहले से गुजरात में था और वो वहीं अपने प्रेमी से शादी कर ली. छात्रा अपने प्रेमी पति के साथ रहने की इच्छा जताई है. न्यायालय के आदेशानुसार छात्रा को उसके प्रेमी पति को सौंप दिया गया.