धनबाद: गिरिडीह जिले में जहरीली शराब पीने से मौत के बाद धनबाद पुलिस भी इस मामले को लेकर हरकत में आ गई है. सोमवार को टुंडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में सफलता पाई है. इसके साथ ही भारी मात्रा में शराब बनाने के सामान और अवैध शराब बरामद की गई है.
बता दें कि धनबाद और गिरिडीह जिले के बॉर्डर इलाके टुंडी थाना क्षेत्र में कई जगहों में अवैध रूप से नकली शराब बनाई जाती है. जिस पर धनबाद पुलिस ने लगातार कई बार छापेमारी भी की है और पुलिस को बड़ी सफलता भी मिली है. इसी क्रम में फिर से एक बार पुलिस को यह सफलता मिली है. धनबाद एसएसपी को गुप्त सूचना मिल रही थी कि इस इलाके में अवैध शराब का कारोबार होता है. एसएसपी के निर्देश पर ही यह छापेमारी हुई है.
धनबाद एसएसपी के आदेश पर टुंडी थाना क्षेत्र के फुलझर वरवा गांव में मिनी नकली शराब फैक्ट्री का भांडाफोड़ करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब के साथ-साथ पैकिंग मशीन और शराब बनाने के अन्य सामानों को पुलिस ने बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: गढ़वा में अंधाधुंध फायरिंग, बदमाशों ने फैलाई दहशत, तो बरातीवालों ने की खुशी जाहिर हुआ गिरफ्तार
धनबाद पुलिस को टुंडी थाना क्षेत्र में कई बार इस प्रकार की सफलता मिल चुकी है, लेकिन फिर भी इस प्रकार का अवैध कारोबार उन इलाकों में थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात हुई इस छापेमारी में फैक्ट्री संचालक राहुल महतो को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.