धनबाद: जिले में एक प्रेमी जोड़े ने धनबाद महिला थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है. इसके साथ ही सुरक्षा की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़े का 6 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी.
दरअसल धनसार थाना क्षेत्र के मनइटांड़ और गांधीनगर का यह प्रेमी जोड़ा पिछले एक साल से फरार था, जिन्होंने धनबाद महिला थाने में आत्मसमर्पण कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. इन लोगों ने बीते साल 2019 में कोर्ट मैरिज कर ली थी. युवती के परिजनों के जैसे ही मामले की खबर हुई वे लोग थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे.
ये भी पढ़े- मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत, शव निकालने की कोशिश जारी
वहीं, महिला थाना प्रभारी ने कहा कि प्रेमी जोड़ा धनबाद के मनइटांड़ और गांधीनगर का रहने वाला है. दोनों का एक दूसरे से लगभग 6 सालों से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. पिछले साल दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. लड़का लड़की ने अपनी मर्जी से शादी की है और लड़की के घरवालों को भी समझाने का प्रयास किया जा रहा है. दोनों से करारनामा भरवाने के बाद प्रेमी जोड़े को लड़के वालों के घर भेज दिया जाएगा.