रांची/हैदराबादः धनबाद सीट से कांग्रेस ने कीर्ति झा आजाद को टिकट दिया है. वो हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में शामलि हुए हैं. पार्टी को भरोसा है कि वो धनबाद सीट पर जीत हासिल करेंगे.
क्रिकेटर से सांसद बने कीर्ति झा आजाद राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता भागवत झा आजाद बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनका जन्म जनवरी 1959 में बिहार के पूर्णिया में हुआ. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है.
बतौर क्रिकेटर कीर्ति झा आजाद ने अपने करियर की शुरुआत की. 1981 में वो टीम इंडिया में चुने गए. वो 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे. 1986 तक उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला.
क्रिकेट छोड़ने के बाद वो राजनीति में आ गए. 1993 में दिल्ली के गोल मार्केट विधानसभा क्षेत्र से वो बीजेपी की टिकट पर जीतकर विधायक बने. 1999 लोकसभा चुनाव में वो बिहार के दरभंगा सीट से चुनाव लड़े. जीतकर पहली बार सांसद बने.
2004 लोकसभा चुनाव में वो हार गए. 2009 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल हुई. वो दूसरी बार सांसद बने. 2014 में वो दरभंगा से तीसरी बार सांसद बने. पार्टी विरोधी गतिविधि की वजह से बीजेपी ने उन्हें 2015 में निलंबित कर दिया. 2019 में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली.