धनबाद: भारतीय जनता पार्टी की उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय किसान पंचायत का आयोजन जिला परिषद मैदान में किया गया. पूर्व सांसद रविंद्र राय मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए. सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, विधायक अमर बाउरी समेत पार्टी में गणमान्य पदाधिकारी मंच से अपना संबोधन दिया.
इस दौरान पूर्व सांसद रविंद्र राय ने कहा कि कांग्रेस बंटवारे की राजनीति की है. जब 74 का आंदोलन हुआ तो आपातकाल लगाकर उन्होंने लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया. पहली बार हिंदुस्तान की सरकार गांव, गरीब और किसानों के लिए कार्य कर रही है. इससे कांग्रेस की बुनियाद हिल रही है. कांग्रेस देश के किसानों को बरगलाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को हमेशा से ही सिर्फ और सिर्फ धोखा दिया है. एक बार फिर से कांग्रेस देश की आत्मा कहे जाने वाले किसान को धोखा में रखकर उन्हें भ्रमित करने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: 54 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाएगी सरकार, 260 निर्माणाधीन योजनाओं पर फोकस
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य है कि देश भर के किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में खड़ा करो. देश का किसान भारत सरकार को अपनी मजबूती देने का काम करेंगे. ऐसे कार्यक्रमों से प्रधानमंत्री को किसानों की ओर से सहयोग मिलेगा. उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट कांग्रेस के जमाने की थी, लेकिन उसे लागू भारतीय जनता पार्टी ने की.