धनबाद: नेता एक पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल तो जरूर हो जाते हैं, लेकिन मंच पर बोलते वक्त उनकी जुबान आखिरकार फिसल ही जाती है. मंच पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के आसीन रहते हुए हाल ही में जेएमएम से बागी हुए मांडू विधायक ने भाजपा पर ही भ्रष्टाचार का आरोप मढ़ डाला.
चुनावी सभा
सिंदरी विधानसभा के बलियापुर हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास और जेएमएम से मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल पहुंचे. मुख्यमंत्री से पूर्व जयप्रकाश भाई पटेल अपने संबोधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कारनामों को उजागर कर रहे थे.
बीजेपी पर ही लगाया आरोप
साल 2006-07 के झारखंड में सरकार गठन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के 17 विधायक, कांग्रेस के 9 और राजद के 7 विधायक थे. इन विधायकों में कोई भी मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं मिला. झारखंड को लूटने के लिए एक निर्दलीय विधायक को मुख्यमंत्री बना दिया. मधु कोड़ा से इन्होंने मधु भी ले लिया और उस भोले भाले आदिवासी पर कोड़ा भी चला दिया. उन्होंने कहा यह काम भाजपा, राजद और कांग्रेस के लोगों ने किया.
ये भी पढ़ें- JVM प्रत्याशी प्रदीप यादव के खिलाफ 164 का बयान दर्ज, पीड़िता ने कहा- वो ताकतवर हैं, तो मैं भी कमजोर नहीं
लोग करने लगे चर्चा
भाजपा की जगह जयप्रकाश भाई पटेल जेएमएम का नाम लेना चाहते थे, लेकिन उनके जुबान पर यह नाम आ न सका. जयप्रकाश भाई पटेल की यह बात सुनते ही मंच के सामने उनका संबोधन सुन रहे लोगों में इस बात पर थोड़ी हंसी भी आई और एक दूसरे से इस पर चर्चा भी करने लगे.