धनबाद: जिले के रणधीर वर्मा चौक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष रमेश टुडू के नेतृत्व में मंगलवार को कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि कृषि कानून 2020 के आने से यह साबित हो गया है कि भाजपा गरीब और किसान विरोधी है.
बता दें कि कृषि कानून के विरोध में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा झारखंड के सभी 24 जिलों के प्रखंड मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन कर रहा है. झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि भाजपा की सरकार किसान और गरीब विरोधी सरकार है. भाजपा के नेतृत्व में देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.
ये भी पढे़ं: जमशेदपुर के कदमा में व्यापारी के घर पर डकैतों का धावा, परिजनों को बंधक बनाकर नगदी-गहने लूटे
झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि झामुमो गरीब और किसानों की पार्टी है. इसीलिए कृषि कानून का विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती है तब तक झामुमो सड़क से लेकर सदन तक इस बिल का विरोध करती रहेगी.