रांची: कोरोना की दूसरी लहर से मुकाबला और उसकी रोकथाम के बीच सीसीएल ने अप्रैल 2021 में कोयला उत्पादन और उसके उठाव में भी अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की है. सीसीएल की तरफ से अप्रैल 2020 के 2.28 मिट्रिक टन के मुकाबले इस साल अप्रैल में 4.84 मिट्रिक टन कोयले का उत्पादन किया गया. अप्रैल 2020 में 2.96 मिट्रिक टन के मुकाबले 6.56 मिट्रिक टन कोयले का उठाव किया गया. पिछले साल के मुकाबले कोयला उत्पादन में 133% और उठाव में 122% की वृद्धि दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: ऐसा ही जज्बा चाहिए: कोरोना से जंग जीतकर वापस घर लौट रहे लोग, 10 दिनों में 60 हजार मरीज हुए स्वस्थ
सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद की तरफ से सभी एरिया महाप्रबंधक, सीएमएस, महाप्रबंधक और अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ लगातार वर्चुअल मीटिंग कर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और राज्य सरकार के साथ मिलकर आवश्यक सेवा प्रदान करने का निर्देश दिया जा रहा है.