रामगढ़: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शुक्रवार को रामगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम और विधायक पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़कागांव विधानसभा की वर्तमान विधायक सह कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद पर चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र में कई तथ्य छुपाने का आरोप लगाया है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शुक्रवार को रामगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन के मुखिया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित उनके गठबंधन की विधायक अंबा प्रसाद ने चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र में कई तथ्यों को छुपाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 2014 और 2019 में जो शपथ पत्र दिया गया था और जो 2024 में शपथ पत्र है उसमें काफी भिन्नता है.
उन्होंने कहा कि पांच सालों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उम्र सात साल बढ़ गई है, जो पूरी तरह से गलत है. साथ ही नॉमिनेशन के दौरान दिए गए शपथ पत्र में कई संपत्ति का विवरण भी नहीं दिया गया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि सीएम हेमंत के साथ बड़कागांव की वर्तमान विधायक अंबा प्रसाद ने भी नॉमिनेशन के दौरान दिए गए शपथ पत्र में की जानकारी छुपाया है. अंबा प्रसाद ने शपथ पत्र में अपने ट्रस्ट का जिक्र नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि हमारे पास अंबा प्रसाद के फाउंडेशन ट्रस्ट का एक कागजात मिला है. जिसमें वह ट्रस्टी हैं. अंबा प्रसाद ने अपने एफिडेविट में इस ट्रस्ट का जिक्र नहीं किया है. साथ ही अंबा प्रसाद ने अलग-अलग खातों में जो रुपये का जिक्र किया है, उनमें भी भिन्नता पाई गई है. जबकि उन्होंने अपने पैतृक संपत्ति का भी विवरण नहीं दिया है, जो मनी लॉन्ड्रिंग की ओर इशारा कर रहा है.
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इंडिया गठबंधन दलों के नेताओं पर मुस्लिम तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि झारखंड की महागठबंधन सरकार अपने 5 सालों में सिर्फ मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए काम करती है. इसका उदाहरण है कोरोना काल में हिंदू फल दुकान लिखे जाने पर दुकानदार को जेल भेज देना. उन्होंने कहा कि सामान्य विद्यालय को कब उर्दू विद्यालय में तब्दील कर दिया इसका किसी को पता नहीं चला. मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए कई विद्यालय में जो प्रार्थना की पद्धति थी, उसे बदल दिया गया. जेएसएससी परीक्षा के के मुख्य विषयों में उर्दू को शामिल किया गया और विधानसभा में नमाज स्थल बना दिया गया.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election 2024: हेमंत सरकार ने किसानों, महिलाओं और युवाओं को छला- गौरव वल्लभ
Jharkhand Election 2024: झारखंड में एनडीए की सरकार आई तो घुसपैठियों की होगी जांच- बाबूलाल मरांडी