गढ़वा/भवनाथपुर: छठ महापर्व बीतते ही चुनावी शोर फिर शुरू हो गया है. शुक्रवार को जेएमएम की स्टार प्रचारक सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव के पक्ष में प्रचार किया. गढ़वा के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के डंडई प्रखंड के रारो गांव में कल्पना सोरेन प्रत्याशी के लिए वोट मांगे.
यह हमारे हक, अधिकार और सम्मान का चुनाव है: कल्पना सोरेन
रारो गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि आप सभी से मैं कह रही हूं कि यह चुनाव हमारे हक, अधिकार और सम्मान का चुनाव है. विपक्ष, जाति, हिन्दू मुस्लिम कर ये चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत मैंने यहीं से की थी पर भाजपा को तकलीफ होती है. क्योंकि यहां पर भाजपा विधायक ने कुछ नहीं किया है. उन्होंने दवा का घोटाला किया है और घमंड मे चूर है वह न जाने क्या अनाप शनाप बोलते रहते हैं.
भाजपा तोड़ने का काम करती है
कल्पना सोरेन कहा कि भवनाथपुर में जीत का परचम लहराएगा तो इसका सारा श्रेय आप लोगों को जाएगा. यहां नफरत की भाषा नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों के बीच नफरत की राजनीति कर रही है. मगर यह देश सबको साथ लेकर चलने से ही आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि पिछडों के आरक्षण के लिए हम लड़ाई लड़ रहें है, सरना धर्म लागू करने के लिए हम बिले पास करके केंद्र सरकार को भेजते हैं और केंद्र सरकार इसे रोक देती है.
कल्पना सोरेन ने कहा कि बीजेपी सरकार बड़े बड़े व्यापारियों की सरकार है, यह उनके कर्ज माफ कर देती है लेकिन हम किसानों का कर्ज माफ करते है. हम बांटने की राजनीति नहीं करते हैं, हम सब को साथ में लेकर चलने की बात करते हैं. हम लड़ाई आप लोगों की लड़ रहें हैं.
डंडई प्रखंड में वर्तमान सरकार का माहौल
डंडई प्रखंड में कल्पना सोरेन की सभा के अवसर पर स्थानाय लोगों ने प्रतिक्रयाएं दीं कि झारखंड में झामुमो की सरकार फिर से बनेगी क्योंकि उन्हीं की हवा चल रही है थी. हालांकि कुछ का यह भी कहना था कि लगातार किसी की सरकार नहीं बनना चाहिये और हर पांच साल बाद सरकार बदलना चाहिये.
यह भी पढ़ें:
गांडेय में जयराम को धोखा, JLKM के प्रत्याशी ने थाम लिया झामुमो का दामन!