धनबाद: जिले के धनसार थाना क्षेत्र के मनाइटांड़ छठ तालाब में एक मानव खोपड़ी मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने खोपड़ी को कब्जे में लेकर पीएमसीएच भेज दिया है. स्थानीय लोग इसे तांत्रिक की करतूत बता रहे हैं.
जानकारी के अनुसार मनाइटांड़ छठ तालाब में कपड़ा धो रहे युवकों ने पानी में एक खोपड़ी को देखा. युवकों ने उस खोपड़ी को बाहर निकाला. बाहर निकालने के बाद वह खोपड़ी मानव खोपड़ी निकली. युवकों ने आसपास मानव शरीर के भी काफी खोजबीन की लेकिन मानव शरीर का कोई भी अवशेष नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई.
ये भी देखें- जामताड़ा से चेन्नई काम करने गए 9 मजदूरों में एक की मौत, घटना के बाद परिजन भयभीत
वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि एक नीम का पेड़ भी जला हुआ है. लोग ऐसी आशंका जता रहे हैं कि किसी तांत्रिक ने तंत्र विद्या की सिद्धि के लिए नीम के पेड़ के नीचे खोपड़ी रख कर जलाया है. इसके बाद उसे पानी में फेंक दिया है.