बाघमारा, धनबादः अफवाह के कारण बाघमारा थाना क्षेत्र के रहने वाले क्वॉरेंनटाइन मरीज और और उनके परिवार सदमे में है. दरअसल कुछ दिन पहले ट्रक चालक के रूप में काम करने वाला व्यक्ति बिहार के डेहरी से बाघमारा पहुंचा था. जिसके बाद चालक पर दवाब पर पीएमसीएच में कोरोना को लेकर जांच करवाया गया था. जांच के बाद उक्त व्यक्ति और उसके परिवार को सीएचसी प्रभारी डॉ मनीष कुमार ने होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी थी.
होम क्वारंटाइन होने की बात को कुछ लोगों ने अफवाह फैला दिया कि उक्त व्यक्ति और उसके परिवार में कोरोना के लक्षण है. इस अफवाह के बाद इस परिवार की परेशानी बढ़ गई. समाजिक रूप से इस परिवार को मानसिक प्रताड़ना दिया जाने लगा. कुछ लोग इसे अन्य रूप देकर माहौल को खराब करने की कोशिश भी करने लगे. सूचना पाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ मनीष कुमार, विनोद महतो डुमरा उत्तर पंचयात मुखिया प्रतिनिधि तथा बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा उक्त व्यक्ति के घर पहुंच जानकारी लिया. सीएचसी प्रभारी ने उक्त परिवार के स्वास्थ्य की जानकारी लिया.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य सचिव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, झारखंड में कोरोना को लेकर सरकार की तैयारियों की दी जानकारी
होम क्वॉरेंटाइन परिवार ने बताया कि जांच कराने आने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा उसके बारे में कर रहे है. आस पास के लोगों ने परिवार से पूछताछ करने पहुंचे. डॉक्टर और थाना प्रभारी को बताया कि उनलोगों को भी हीन भावना से देखा जा रहा है. डॉ मनीष कुमार तथा थाना प्रभारी ने क्वॉरेंटाइन परिवार को कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर सूचना दे.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने कहा कि डेहरी से एक व्यक्ति बाघमारा आया था. जिसके जांच के बाद होम क्वॉरंटाइन में रहने को कहा गया है. किसी में कोई लक्षण कोरोना का नहीं है. किसी के द्वारा अफवाह फैलाने के कारण यह स्थिति बनी है. जिसे सुनकर संयुक्त रूप से जानकारी लेने पहुंचे थे. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि लिखित शिकायत किसी के खिलाफ देने पर कारवाई किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कारवाई पुलिस करेगी.