धनबाद: जिले के बाघमारा इलाके के महुदा थाना में सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां 6 महीने पहले प्रेमी संग भागी दो बच्चे की मां अपने प्रेमी के साथ थाना पहुंची. जिसके बाद दोनों ही पक्ष बच्चों को अपने-अपने साथ ले जाने के लिए बवाल कर रहे थे. महिला ने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया. पति और पत्नी दोनों पक्ष बच्चे को अपने साथ लेने के जाने के लिए अड़े रहे. लेकिन थाना प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद पत्नी दोनों बच्चे को लेकर अपने माइके चली गई.
इसे भी पढ़ें: 6 घंटे के लिए बनी सुहागन, फिर अपने ही हाथों से धोनी पड़ी मांग
मामले का अनुसंधानकर्ता एएसआई निर्मल मुर्मु ने बताया कि जुलाई में भुरूंगिया निवासी राजु गोप ने महुदा थाना में लिखित शिकायत देकर अपने पत्नी सहित दो बच्चे के गुम हो जाने का मामला दर्ज कराया था. जांच के क्रम में पता चला कि वह महिला दोनों बच्चे को लेकर एक युवक के साथ आंध्र प्रदेश में रह रही है. युवक का नाम महेन्द्र कुमार पंडित है. जो बाघमारा इलाके के मस्जिद गली में रहता है. फोन नंबर के आधार पर उस युवक के घर जाकर उसके पिता से पूछताछ की गई. पहले तो उन्होंने इस मामले में बेटे के शामिल होने से इनकार किया. लेकिन जब दबाव डाला गया तब उन्होंने फोन कर बेटे को घर बुलाया. साथ में वह महिला भी युवक के साथ आई और महुदा थाना में सरेंडर किया.
महिला के पति ने थाना प्रभारी पर लगाया आरोप
थाना आने के बाद महिला ने पति के साथ जाने का इनकार कर दिया. महिला ने महुदा थाना में एक लिखित एकरारनामा देकर दोनों बच्चे को लेकर अपनी मां के साथ चली गई. वहीं महिला के पति राजु गोप ने बताया कि थाना प्रभारी ने हमारे साथ अन्याय किया. मुझे बिना पूछे मेरी पत्नी को विदा करा दिया. महिला के पति ने फैसले के विरुद्ध न्यायालय में भी जाने की बात कही है.