धनबादः बाघमारा के माटिगढ़ डैम स्थित गोवर्धन पर्वत में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा की जा रही है. यादव समाज के लोगों की ओर से प्रति वर्ष यह पूजा बड़े धूमधाम के साथ की जाती है. पूजा के पहले दिन अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया है. संध्या में अखंड हरि कीर्तन का शुभारंभ किया गया जो सोमवार संध्या 4 बजे खत्म किया जायेगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड के 20 साल: नक्सलवाद पर लगी लगाम, अपराधी बने चुनौती
पूजा के प्रथम दिन गोवर्धन भगवान श्री कृष्ण की पूजा के साथ प्रारंभ की गयी. इस क्षेत्र में रहने वाले यादव समाज सहित अन्य लोग भी पूजा में सम्मिलित होते हैं. इस पूजा में विशेष कर सभी राजनीतिक दल के नेता, विधायक पहुंचते हैं. बाघमारा विधानसभा के अलावा अन्य जिले के विधानसभा के विधायक सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. यादव समाज के लोग पूजा में विशेष कर खीर का भोग लगाते हैं. क्षेत्र में यह पूजा कई वर्षों से की जा रही है.
इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से मुखिया मंजू देवी, इंदल यादव, लग्नदेव यादव, बैजनाथ यादव, सुरेंद्र यादव, इंद्रासन यादव, सुनील यादव, अनंत कुमार, शिवपूजन कुमार, योगेंद्र यादव, राजू यादव, माजिद यादव, यदुराज गोप, अर्बिन्द सिंह, शिवशंकर यादव, रामशेद यादव, शम्भू यादव, अनिरुद्ध यादव, रामस्वरुप यादव, मनोज गोप, धानु गोप, सुरेश मगध, कृष्णा पासवान, नागेंद्र यादव का योगदान रहा.