ETV Bharat / city

पाकिस्तान के ननकाना साहिब से निकली गुरु शबद यात्रा पहुंची धनबाद, सिख समुदाय ने किया भव्य स्वागत

गुरु नानक देव महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव पर गुरु नानक के जन्मस्थली ननकाना साहिब से निकली गुरु शबद यात्रा सोमवार को धनबाद पहुंची. गुरु शबद कीर्तन रथ के साथ यह यात्रा जीटी रोड राजगंज से तेतुलमारी लोयाबाद, केंदुआ होते हुए बैंक मोड़ बड़ा गुरुद्वारा पहुंची. सभी स्थानों पर शबद कीर्तन रथ का भव्य स्वागत किया गया.

गुरु शबद यात्रा
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 8:04 AM IST

Updated : Aug 27, 2019, 11:11 AM IST

धनबाद: गुरु नानक देव महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव पर गुरु नानक के जन्मस्थली ननकाना साहिब से निकली गुरु शबद यात्रा सोमवार को धनबाद पहुंची. बैंक मोड़ स्थित बड़ा गुरुद्वारा में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को यह यात्रा फिर दुर्गापुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी.

देखें पूरी खबर


गुरु शबद कीर्तन रथ के साथ यह यात्रा जीटी रोड राजगंज से तेतुलमारी लोयाबाद, केंदुआ होते हुए बैंक मोड बड़ा गुरुद्वारा पहुंची. सभी स्थानों पर शबद कीर्तन रथ का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली. रथ के गुजरने के लिए कारपेट बिछाया गया था. बड़ा गुरुद्वारा पहुंचते ही रथ का भव्य स्वागत किया गया. यहां जीएन कॉलेज के एनसीसी कैडेट की ओर से शबद कीर्तन रथ को सलामी दी गई.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को लेकर डीसी ने की समीक्षा, अंचलों में धीमी एंट्री पर कार्रवाई की दी चेतावनी
शबद यात्रा में 45 फिट का रथ आकर्षण का केंद्र बना रहा, जिसमें 350 वर्ष पुरातन गुरु ग्रंथ साहिब और सभी दस गुरुओं के विभिन्न चीजें विराजमान थी. सिख संगत के दर्शनार्थ सभी सिख गुरुओं के ऐतिहासिक शस्त्रों तथा गुरुनानक देवजी महाराज का खड़ाऊं विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा. रथ से गुरुग्रंथ साहिब को बड़ा गुरुद्वारा में विराजमान किया गया. उनके विराजमान के बाद लोगों के भीड़ मत्था टेकने में लगी रही.

धनबाद: गुरु नानक देव महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव पर गुरु नानक के जन्मस्थली ननकाना साहिब से निकली गुरु शबद यात्रा सोमवार को धनबाद पहुंची. बैंक मोड़ स्थित बड़ा गुरुद्वारा में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को यह यात्रा फिर दुर्गापुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी.

देखें पूरी खबर


गुरु शबद कीर्तन रथ के साथ यह यात्रा जीटी रोड राजगंज से तेतुलमारी लोयाबाद, केंदुआ होते हुए बैंक मोड बड़ा गुरुद्वारा पहुंची. सभी स्थानों पर शबद कीर्तन रथ का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली. रथ के गुजरने के लिए कारपेट बिछाया गया था. बड़ा गुरुद्वारा पहुंचते ही रथ का भव्य स्वागत किया गया. यहां जीएन कॉलेज के एनसीसी कैडेट की ओर से शबद कीर्तन रथ को सलामी दी गई.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को लेकर डीसी ने की समीक्षा, अंचलों में धीमी एंट्री पर कार्रवाई की दी चेतावनी
शबद यात्रा में 45 फिट का रथ आकर्षण का केंद्र बना रहा, जिसमें 350 वर्ष पुरातन गुरु ग्रंथ साहिब और सभी दस गुरुओं के विभिन्न चीजें विराजमान थी. सिख संगत के दर्शनार्थ सभी सिख गुरुओं के ऐतिहासिक शस्त्रों तथा गुरुनानक देवजी महाराज का खड़ाऊं विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा. रथ से गुरुग्रंथ साहिब को बड़ा गुरुद्वारा में विराजमान किया गया. उनके विराजमान के बाद लोगों के भीड़ मत्था टेकने में लगी रही.

Intro:धनबाद।गुरु नानक देव महाराज जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर गुरु नानक के जन्मस्थली ननकाना साहिब से निकली गुरु शबद यात्रा सोमवार को देर शाम धनबाद पहुँची।सोमवार को बैंक मोड़ स्थित बड़ा गुरुद्वारा में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार की सुबह यह यात्रा फिर दुर्गापुर के लिए प्रस्थान करेगी।


Body:गुरु शबद कीर्तन रथ के साथ यह यात्रा जीटी रोड राजगंज से तेतुलमारी लोयाबाद, केंदुआ, होते हुए बैंक मोड बड़ा गुरुद्वारा पहुँची।सभी स्थानों पर शबद कीर्तन रथ का भव्य स्वागत किया गया।हजारों की संख्या में लोगों की भींड देखने को मिली।रथ के गुजरने के लिए कारपेट बिछाया गया था।सड़कों पर जगह जगह फूलों छींटे जा रहे थे।सभी रथ का मत्था टेकने को आतुर नजर आए।बड़ा गुरुद्वारा पहुँचते ही रथ का भव्य स्वागत किया गया।यहां जीएन कॉलेज के एनसीसी कैडेट की ओर से शबद कीर्तन रथ को सलामी दी गई।

शबद यात्रा में 45 फिट रथ आकर्षण का केंद्र बनी रही।जिसमे 350 वर्ष पुरातन गुरु ग्रंथ साहिब और सभी दस गुरुओं के विभिन्न चीजे विराजमान रही।सिख संगत के दर्शनार्थ सभी सिख गुरुओं के ऐतिहासिक शस्त्रों तथा गुरुनानक देवजी महाराज का खड़ाऊँ विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा।रथ से गुरुग्रंथ साहिब को बड़ा गुरुद्वारा में विराजमान किया गया।उनके विराजमान के बाद लोगों के भींड मत्था टेकने में लगी रही।

प्रशासन की ओर से भी ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था की गई थी।सड़क के चप्पे चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी मौजूद नजर आए।


Conclusion:धनबाद के लोगों के दर्शन के बाद मंगलवार की सुबह शबद यात्रा आसनसोल के लिए प्रस्थान करेगी।
Last Updated : Aug 27, 2019, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.