धनबाद: धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में धनबाद बार 11 और गिरिडीह बार 11 के बीच एक फ्रेंडशिप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सिंफर स्टेडियम में किया गया, जिसमें गिरिडीह कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं और धनबाद कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं की टीम के बीच मुकाबला हुआ. टूर्नामेंट में गिरिडीह बार 11 की टीम विजयी घोषित हुई. मौके पर दोनों जिला के अधिवक्ताओं ने काफी उत्साह और उमंग के साथ आयोजन में भाग लिया. आयोजन में बॉलीवुड और होली के गानों पर दोनों जिले के अधिवक्ता नाचते-गाते व ठुमके लगाते नजर आए.
ये भी पढ़ें- बेटे की चाह में पति ने रचाई दूसरी शादी, दूसरी पत्नी भी है पहले से शादीशुदा
धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन व धनबाद बार लाइब्रेरी के लोगों ने संयुक्त रूप से बताया कि पूर्व में भी इस तरह के फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन अधिवक्ताओं के बीच होता रहा है, लेकिन कुछ कारणवश बीच की अवधि में मैच का आयोजन नहीं हो पाया था. इस बार क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है, जोकि प्रशंसनीय है. ऐसे आयोजन होने से आपसी सौहार्द और एकता में मजबूती आती है. मौके पर धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अध्यक्ष ए.के सहाय भी उपस्थित थे.