ETV Bharat / city

गैंग्स ऑफ वासेपुर: पुलिस से बेखौफ प्रिंस खान ने फिर दी जान से मारने की धमकी, ऑडियो हुआ वायरल - प्रिंस खान की धमकी

गैंग्स ऑफ वासेपुर का खौफ कम होता नहीं दिख रहा है. एक बार फिर प्रिंस खान ने फहीम खान के एक अन्य रिश्तेदार जमीन कारोबारी अकरम खान को जान से मारने की धमकी दी है.

Prince Khan threatens to kill Akram Khan
Prince Khan threatens to kill Akram Khan
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 8:35 PM IST

धनबाद: गैंग्स आफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के करीबी नन्हे हत्याकांड मामले में फरार चल रहे प्रिंस खान का एक और ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह फहीम खान के एक अन्य रिश्तेदार जमीन कारोबारी अकरम खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस बाबत कारोबारी अकरम ने बैंक मोड़ थाने में प्रिंस खान और उसके सभी भाइयों और पिता के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई है.

एक वीडियो जारी करते हुए अकरम खान ने बताया कि वह रात में सोया हुआ था. इसी बीच उसके नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमे प्रिंस खान ने उसे जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद उसका पूरा परिवार दहशत में है. प्रिंस खान की धमकी के बाद अकरम खान ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. अकरम का कहना है कि उनके पिता जमीन कारोबारी थे और पिता की मृत्यु के बाद वह खुद उनके कारोबार का काम संभाल रहा है. रंगदारी के उद्देश्य से ही इस प्रकार की धमकी दी जाती है. उन्होंने कहा कि फहीम खान के रिश्तेदार होने की सजा उन्हें हमेशा भुगतना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: प्रिंस खान की खुली चुनौती, फहीम खान का जो काम करेगा कुत्ते की मौत मरेगा, धनबाद में चलेगी सिर्फ छोटे सरकार-बड़े सरकार की हुकूमत

पिछले दिनों नन्हे खान की हत्या के बाद प्रिंस का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उसने तालिबानी अंदाज में हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सरेआम फहीम और उसके करीबियों को बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. इस वीडियो में उसने पुलिस को भी चैलेंज किया था. एक बार फिर से धमकी भरा ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस मुख्यालय ने भी नन्हे खान की हत्या के बाद वासेपुर में गैंगवार बढ़ने की आशंका जताई है. धनबाद पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. इधर, पुलिस ने शनिवार को ही गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान को एक रंगदारी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

धनबाद: गैंग्स आफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के करीबी नन्हे हत्याकांड मामले में फरार चल रहे प्रिंस खान का एक और ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह फहीम खान के एक अन्य रिश्तेदार जमीन कारोबारी अकरम खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस बाबत कारोबारी अकरम ने बैंक मोड़ थाने में प्रिंस खान और उसके सभी भाइयों और पिता के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई है.

एक वीडियो जारी करते हुए अकरम खान ने बताया कि वह रात में सोया हुआ था. इसी बीच उसके नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमे प्रिंस खान ने उसे जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद उसका पूरा परिवार दहशत में है. प्रिंस खान की धमकी के बाद अकरम खान ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. अकरम का कहना है कि उनके पिता जमीन कारोबारी थे और पिता की मृत्यु के बाद वह खुद उनके कारोबार का काम संभाल रहा है. रंगदारी के उद्देश्य से ही इस प्रकार की धमकी दी जाती है. उन्होंने कहा कि फहीम खान के रिश्तेदार होने की सजा उन्हें हमेशा भुगतना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: प्रिंस खान की खुली चुनौती, फहीम खान का जो काम करेगा कुत्ते की मौत मरेगा, धनबाद में चलेगी सिर्फ छोटे सरकार-बड़े सरकार की हुकूमत

पिछले दिनों नन्हे खान की हत्या के बाद प्रिंस का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उसने तालिबानी अंदाज में हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सरेआम फहीम और उसके करीबियों को बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. इस वीडियो में उसने पुलिस को भी चैलेंज किया था. एक बार फिर से धमकी भरा ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस मुख्यालय ने भी नन्हे खान की हत्या के बाद वासेपुर में गैंगवार बढ़ने की आशंका जताई है. धनबाद पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. इधर, पुलिस ने शनिवार को ही गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान को एक रंगदारी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.