धनबाद: दामोदर नदी में फर्नेस ऑयल बहने से अफरा-तफरी मच गई है. फर्नेस ऑयल के कारण पानी पूरी तरह प्रदूषित हो चुकी है. जल संयंत्र खराब न हो जाए इसलिए इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. पानी सप्लाई बंद होने से लगभग 12 लाख लोगों को पानी की समस्या से जुझना पड़ सकता है.
भारी मात्रा में बहा फर्नेस ऑयल
दामोदर नदी का पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है, पानी मे भारी मात्रा में फर्नेस ऑयल बहा है. इसके मद्देनजर जामाडोबा जल संयंत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जल संयंत्र खराब न हो जाए इसलिए इसे बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही इस पानी के इस्तेमाल से लोगों को भी नुकसान हो सकता है. संभावना जताई जा रही है कि यह तेल बोकारो स्टील प्लांट से छोड़ा जा रहा है. लेकिन फिलहाल किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि यह तेल आखिर कहां से बहकर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- रांची: ऐतिहासिक मुड़मा मेला का समापन, CM ने कहा-आदिवासी संस्कृति और परंपरा पर गर्व
जल्द निकाला जाएगा समाधान
जामाडोबा जल संयंत्र के बंद होने से झरिया और कतरास के आसपास के करीब 12 लाख लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है. मौके पर उपस्थित अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों को मामले की सूचना दिए जाने के बाद जल संयंत्र को बंद कर दिया गया है. मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दी जा चुकी है जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा.