धनबाद: भोले भाले युवा सरकारी नौकरी की लालच में दलालों के चंगुल में फंस कर ठगी का शिकार हो रहे हैं. सरकारी नौकरी का लालच देकर ठग बड़े आराम से युवाओं से मोटी रकम ऐंठ लेते हैं. कोयलांचल में कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है. लेकिन युवक की बुद्धिमानी और हौसले के कारण वह जालसाज आखिरकार पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें-धनबादः राशन कार्ड में नाम दर्ज के नाम पर 20 हजार की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार
दरअसल जिले के रंजया नामक युवक से रेलवे में नौकरी लगाने के लिए जालसाज ने 4 लाख रुपये ऐंठ लिए थे. इतना ही नहीं, जलसाज ने युवक को ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिया. युवक को शक होने पर उसे लेकर बड़ी ही चालाकी से धनबाद रेल मंडल कार्यालय पहुंचा. जहां जलसाज की पोलपट्टी खुल गई.
बसेरिया के रहने वाले सुजीत कुमार रवानी को आरपीएफ ने धनबाद रेल मंडल कार्यालय से गिरफ्तार किया है. आरपीएफ के मुताबिक रंजय यादव से रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर उसने 4 लाख रुपये लिए थे. सुजीत ने टाटा सिजुआ में रंजय को बुलाया. जहां रंजय को उसने नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर दिया. लेटर देने के बाद रंजय को टाटा सिजुआ में ड्यूटी करने के लिए कहा गया. संदेह होने के बाद रंजय उसे लेकर चालाकी और बुद्धिमानी से धनबाद रेल मंडल कार्यालय पहुंचा. इसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने मामले की सूचना आरपीएफ को दी. आरपीएफ ने पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद सुजीत को गिरफ्तार कर लिया. सुजीत ने आरपीएफ को कुछ मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए हैं. इनमे से एक नंबर किसी राजीव कुमार शुक्ला नामके शख्स की है. जिन्होंने खुद को एक रेलवे अधिकारी बताया है. आरपीएफ पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. इस पूरे गिरोह के पर्दाफाश के लिए आरपीएफ आगे का अनुसंधान कर रही है.