ETV Bharat / city

धनबाद में नाली विवाद में हत्या का मामला, चार आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल - धनबाद में हत्या का मामला

धनबाद में बुधवार को सरायढेला सीएमपीएफ कोऑपरेटिव कॉलोनी में नाली विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच झड़प हुई थी. जिसमें एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई थी. फिलहाल, पुलिस ने मामले के 4 आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Four accused arrested in murder case in Dhanbad
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 7:05 AM IST

धनबाद: जिले में बुधवार को सरायढेला थाना क्षेत्र के भुईफोड़ मंदिर स्थित सीएमपीएफ को-ऑपरेटिव कॉलोनी में मामूली विवाद को लेकर दो पड़ोसी आपस में ही भिड़ गए थे. इस दौरान दोनों के बीच लाठी डंडे से मारपीट और पत्थरबाजी भी की गई. यहीं नहीं आरोपी परिवार के काशीनाथ चौधरी ने दूसरे माले से चढ़कर लाइसेंसी राइफल से गोली च चला दी. इस घटना में शशि देव सिंह की मौत हो गई है. जबकि रवि देव सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है. रविदेव सिंह का इलाज दुर्गापुर मिशन अस्पताल में चल रहा है.

ये भी देखें- योग दिवस के कार्यक्रम पर कोरोना का खतरा, वेब लिंक के जरिए जुड़ेंगे लोग

गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेज दिया है. काशीनाथ चौधरी उनके पुत्र अरविंद चौधरी, पत्नी और पुत्रवधू को पुलिस ने जेल भेजा दिया है. पोस्टमार्टम में यह रिपोर्ट सामने आई है कि शशि देव को एक गोली लगी थी. यह गोली सामने से कमर के नीचे में लगते हुए पीछे की ओर निकल गई थी. जिसके बाद काफी खून बह गया था. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. गोली सामने से लगकर आर पार होने की वजह से ही आगे और पीछे जख्म के निशान हुए थे. शुरू में जख्म के आधार पर तीन गोलियां लगने के बात सामने आ रही थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया कि शशि देव को एक ही गोली लगी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है.

धनबाद: जिले में बुधवार को सरायढेला थाना क्षेत्र के भुईफोड़ मंदिर स्थित सीएमपीएफ को-ऑपरेटिव कॉलोनी में मामूली विवाद को लेकर दो पड़ोसी आपस में ही भिड़ गए थे. इस दौरान दोनों के बीच लाठी डंडे से मारपीट और पत्थरबाजी भी की गई. यहीं नहीं आरोपी परिवार के काशीनाथ चौधरी ने दूसरे माले से चढ़कर लाइसेंसी राइफल से गोली च चला दी. इस घटना में शशि देव सिंह की मौत हो गई है. जबकि रवि देव सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है. रविदेव सिंह का इलाज दुर्गापुर मिशन अस्पताल में चल रहा है.

ये भी देखें- योग दिवस के कार्यक्रम पर कोरोना का खतरा, वेब लिंक के जरिए जुड़ेंगे लोग

गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेज दिया है. काशीनाथ चौधरी उनके पुत्र अरविंद चौधरी, पत्नी और पुत्रवधू को पुलिस ने जेल भेजा दिया है. पोस्टमार्टम में यह रिपोर्ट सामने आई है कि शशि देव को एक गोली लगी थी. यह गोली सामने से कमर के नीचे में लगते हुए पीछे की ओर निकल गई थी. जिसके बाद काफी खून बह गया था. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. गोली सामने से लगकर आर पार होने की वजह से ही आगे और पीछे जख्म के निशान हुए थे. शुरू में जख्म के आधार पर तीन गोलियां लगने के बात सामने आ रही थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया कि शशि देव को एक ही गोली लगी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.