धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सहरजोरी गांव में एक मुर्गी फार्म में भीषण आग लग गई. मुर्गी फार्म में 1000 से अधिक चूजे रखे गए थे. जिसमें 500 से अधिक के जलने की आशंका व्यक्त की जा रही है. घटना की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
ये भी पढ़ें: जामताड़ा के एक कार्यक्रम में भाग लेने दुमका पहुंचे सांसद, हेमंत सरकार पर जमकर बोला हमला
बता दें कि जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड अवस्थित सहरजोरी गांव में आज एक मुर्गी फॉर्म में आग लग गई. उस मुर्गी फार्म में लगभग 1 हजार से अधिक चूजे थे. आग लगने के कारण अभी तक कितने चूजों की मौत हुई है उसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है, लेकिन लगभग आधे से अधिक चीजों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है. घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को फोन किया गया, लेकिन उससे पहले ही पुलिस वहां पर मौजूद थी गांव के भीतर होने के कारण इस मुर्गी फार्म तक पहुंचने में फायर ब्रिगेड की टीम को मशक्कत भी करनी पड़ी. जीटी रोड से फायर ब्रिगेड की टीम को पुलिस ने उक्त स्थल तक पहुंचाया ग्रामीण इलाकों में आग लगने के बाद इस तरह की समस्या बराबर आती रहती है. हालांकि, दमकल की टीम के आने के पहले ही स्थानीय लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया था.