धनबाद: जिले में कोरोना से संक्रमित पांचवें मरीज की पुष्टि हुई है. हालांकि 2 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं. पांचवा संक्रमित युवक 11 मई को मुंबई से लौटा था. युवक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ खुद गाड़ी चलाकर मुंबई से धनबाद पहुंचा था.
ये भी पढ़ें- महिलाओं के नाम पर शुरू हुई एक रुपए रजिस्ट्री योजना बंद, राज्य सरकार ने लिया वापस
बता दें कि 11 मई को खुद गाड़ी चलाकर एक शख्स अपने परिवार के साथ धनबाद लौटा था. राहत की बात यह रही कि धनबाद पहुंचने के बाद परिवार के साथ पीएमसीएच पहुंचकर उसने जांच कराई. पीएमसीएच में युवक और परिवार के सदस्यों की कोरोना जांच के लिए 12 मई को स्वाब लिया गया था और सभी को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में ही रखा गया था.
14 को पत्नी और बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन अब युवक के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस युवक को पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड से कोविड-19 अस्पताल यानी कि सेंट्रल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.