धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है. कोरोना वायरस के कारण भारत ने भी लॉकडाउन कर रखा है. इन सभी के बीच लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ईटीवी भारत की पहल पर एक बार फिर से श्राद्धकर्म के लिए परिवार को मदद मिली.
ये भी पढ़ें- रांचीः कोरोना वायरस का सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का आजाद बस्ती में हुआ स्वागत, लोगों ने दिए अपने सैंपल
ईटीवी भारत ने पहले भी अस्थि विसर्जन के लिए लोगों को मदद पहुंचाई है और धनबाद उपायुक्त कार्यालय से पास दिला कर साहिबगंज अस्थि विसर्जन के लिए भिजवाया है. आज एक बार फिर श्राद्ध के लिए ईटीवी भारत की पहल पर समाजसेवी पहुंचे और श्राद्धकर्म करने के लिए उनके परिवार को मदद पहुंचाई है. समाजसेवी न्यू परिवार को आटा, चावल, दाल, तेल आदि मुहैया करवाया और आगे जरूरत पड़ने पर और भी मदद करने की बात कही. बता दें कि ईटीवी भारत पर समाजसेवी ने कहा जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने के बाद खुद भी सुकून मिलता है. साथ ही उन्होंने इस कार्य के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद भी कहा है.