ETV Bharat / city

ETV BHARAT IMPACT: झोलाझाप डॉक्टर के खिलाफ सिविल सर्जन ने दिए कार्रवाई के आदेश - Dhanbad News

धनबाद सिविल सर्जन ने एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. दरअसल, कुछ दिनों पहले डॉक्टर से इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद सिविल सर्जन ने कार्रवाई के आदेश दिए.

सिविल सर्जन ने दिए कार्रवाई के आदेश
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 12:55 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा मरीजों की इलाज के दौरान मौत कोई नई बात नहीं है. ऐसा ही एक मामला बीते दिनों पूर्व प्रखंड में देखने को मिला. यहां इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, जिस पर धनबाद सिविल सर्जन ने संज्ञान लेकर झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई करने की बात कही है.

जानकारी देते सिविल सर्जन

गौरतलब है कि पूर्वी टुंडी प्रखंड के केसीडीह गांव में एक प्रसूता का इलाज करने झोलाछाप डॉक्टर मोहम्मद कलीम आया. उसने महिला का इलाज भी किया. डॉक्टर ने मरीज के परिजनों से इलाज के दौरान करीब 4 हजार रुपए भी लिए. हालांकि इसके बाद महिला की स्थिति धीरे-धीरे खराब होती गई, जिसे देखते हुए झोलाछाप डॉक्टर मौके से भाग खड़ा हुआ. इसके बाद फोन करने पर कथित डॉक्टर का मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा और आखिरकार प्रसूता की मौत हो गई.

इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. धनबाद के सिविल सर्जन गोपाल दास ने इसे गंभीरता से लेकर पूर्वी टुंडी के चिकित्सा पदाधिकारी और थाना प्रभारी को इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा है. सिविल सर्जन गोपाल दास ने कहा कि इस प्रकार से किसी भी मरीज की जान नहीं जाए, इसके लिए भी विशेष टीम बनाई जाएगी.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा मरीजों की इलाज के दौरान मौत कोई नई बात नहीं है. ऐसा ही एक मामला बीते दिनों पूर्व प्रखंड में देखने को मिला. यहां इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, जिस पर धनबाद सिविल सर्जन ने संज्ञान लेकर झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई करने की बात कही है.

जानकारी देते सिविल सर्जन

गौरतलब है कि पूर्वी टुंडी प्रखंड के केसीडीह गांव में एक प्रसूता का इलाज करने झोलाछाप डॉक्टर मोहम्मद कलीम आया. उसने महिला का इलाज भी किया. डॉक्टर ने मरीज के परिजनों से इलाज के दौरान करीब 4 हजार रुपए भी लिए. हालांकि इसके बाद महिला की स्थिति धीरे-धीरे खराब होती गई, जिसे देखते हुए झोलाछाप डॉक्टर मौके से भाग खड़ा हुआ. इसके बाद फोन करने पर कथित डॉक्टर का मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा और आखिरकार प्रसूता की मौत हो गई.

इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. धनबाद के सिविल सर्जन गोपाल दास ने इसे गंभीरता से लेकर पूर्वी टुंडी के चिकित्सा पदाधिकारी और थाना प्रभारी को इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा है. सिविल सर्जन गोपाल दास ने कहा कि इस प्रकार से किसी भी मरीज की जान नहीं जाए, इसके लिए भी विशेष टीम बनाई जाएगी.

Intro:धनबाद कोयलांचल धनबाद में झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा मरीजों की जान लेना कोई नई बात नहीं है इस प्रकार की घटनाएं घटती रहती है. ऐसा ही एक मामला बीते दिनों पूर्व प्रखंड में मिला देखने को मिला.जहां झोलाछाप डॉक्टर ने एक प्रसूता की जान ले ली. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था जिस पर धनबाद के सिविल सर्जन ने संज्ञान लिया है और झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई करने की बात कही है.


Body:गौरतलब है कि पूर्वी टुंडी प्रखंड के केसीडीह गांव में एक प्रसूता का इलाज करने झोलाछाप डॉक्टर मोहम्मद कलीम आया हुआ था उसने महिला का इलाज भी किया.4 हजार रुपये लेने की बात भी सामने आई है,लेकिन उसके बाद महिला की स्थिति धीरे-धीरे खराब होती गई जिसे देखते हुए झोलाछाप डॉक्टर वहां से भाग खड़ा हुआ. बाद में फोन करने पर उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा और अंततः प्रसूता महिला की मौत हो गई.इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.धनबाद के सिविल सर्जन गोपाल दास ने इसे गम्भीरता से लिया है और पूर्वी टुंडी के चिकित्सा पदाधिकारी और थाना प्रभारी को इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा है।


Conclusion:आपको बता दें कि सिविल सर्जन गोपाल दास ने कहा है कि इस प्रकार से किसी भी मरीज की जान नहीं जाए इसके लिए भी विशेष टीम बनाई जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना को रोका जा सके।

बाइट-गोपाल दास-सिविल सर्जन धनबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.