धनबाद: आने वाले कुछ दिनों में कई राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना है. बिहार विधानसभा का चुनाव भी नजदीक आ गया है. हालांकि, अभी तक चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. इसके बावजूद निर्वाचन आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. धनबाद में रखे गए ईवीएम और वीवीपैट को बिहार के गया जिले ले जाया जा रहा है, जिसके लिए पूरी टीम धनबाद पहुंची हुई है. इस ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल चुनाव में किया जाएगा.
बता दें कि कुछ दिनों में बिहार विधानसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है. धनबाद में भारी मात्रा में रखे गए ईवीएम और वीवीपैट को निर्वाचन आयोग गया ले जाने में लगा हुआ है, जहां बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान इसे प्रयोग में लाया जाएगा.
गया से ईवीएम और वीवीपैट को ले जाने के लिए मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ एक टीम धनबाद पहुंची है, जो कुल 9 गाड़ियों में ईवीएम, वीवीपट और अन्य सामग्रियों को लेकर गया जाएगी. कुल 9,399 बॉक्स है, जिसमें बैलट यूनिट 4,090, कंट्रोल यूनिट 2,590 और वीवीपैट 2,719 है. जिसे गाड़ियों में लोड किया जा रहा है और पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ इसे गया ले जाया जाएगा.
ये भी देखें- झारखंड में अब 2400 रुपए में होगी कोरोना की जांच
गया से पूरी सुरक्षा के साथ ईवीएम को ले जाने के लिए धनबाद पहुंचे मजिस्ट्रेट संतोष कुमार ने बताया कि कमिश्नर के आदेश के बाद वह धनबाद में ईवीएम को ले जाने के लिए पहुंचे हैं. पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ इसे धनबाद से गया ले जाया जाएगा, जहां विधानसभा चुनाव के दौरान इसे प्रयोग में लाया जाना है.