ETV Bharat / city

धनबाद: थाना प्रभारी का किया पुतला दहन, जानें पूरा मामला - धनबाद रेप केस

भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेता रमेश पांडेय के नेतृत्व में लोगों ने जिले के रणधीर वर्मा चौक पर गोविंदपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार का पुतला दहन किया. सुरेंद्र कुमार पर बलात्कार के आरोपियों को पनाह देने का आरोप रमेश पांडे ने लगाया है. इसके साथ ही गोविंदपुर थाना प्रभारी को तत्काल सस्पेंड करने की मांग सरकार से की है.

the effigy of the station incharge was burnt in dhanbad
थाना प्रभारी का किया गया पुतला दहन
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 6:03 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 9:36 AM IST

धनबाद: सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेता रमेश पांडेय के नेतृत्व में लोगों ने जिले के रणधीर वर्मा चौक पर गोविंदपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार का पुतला दहन किया. सुरेंद्र कुमार पर बलात्कार के आरोपियों को पनाह देने का आरोप रमेश पांडे ने लगाया है.

ये भी पढ़ें- धनबाद: आग से झुलसी महिला की अस्पताल में मौत, परिवार में मातम


थाना प्रभारी को तत्काल सस्पेंड करने की मांग

इसके साथ ही गोविंदपुर थाना प्रभारी को तत्काल सस्पेंड करने के बाद आगे कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है. पद पर बने रहने के कारण विभागीय जांच प्रभावित होने की आशंका रमेश पांडे ने जताई है. मीडिया को जानकारी देते हुए रमेश पांडेय ने बताया कि 2 साल पहले एक लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में सुरेंद्र कुमार ने बैंक मोड़ थाना प्रभारी रहते हुए कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि सुरेंद्र कुमार के द्वारा आरोपियों को बचाने की पूरी कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सुरेंद्र कुमार गोविंदपुर थाना प्रभारी के पद पर है. उन्हें तत्काल इस पद से निलंबित कर आगे की कार्रवाई की जानी चाहिए.


पुलिस के वरीय अधिकारी करेंगे पूछताछ

बता दें कि साल 2019 में पुराना बाजार की एक लड़की से दुष्कर्म और अपहरण के मामले में मानवाधिकार आयोग ने एक जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपी थी. पुलिस मुख्यालय के द्वारा इस मामले पर एसएसपी को कार्रवाई का आदेश जारी किया गया था. जिसमें महिला थाना प्रभारी एम गुड़िया पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है. इसके साथ ही बैंक मोड के तत्कालीन थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार और एएसआई अमोद कुमार पर विभागीय कार्रवाई करने का भी आदेश भी दिया गया है. वहीं तत्कालीन एसएसपी किशोर कौशल और विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार से भी इस मामले में पुलिस के वरीय अधिकारी पूछताछ करेंगे.

धनबाद: सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेता रमेश पांडेय के नेतृत्व में लोगों ने जिले के रणधीर वर्मा चौक पर गोविंदपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार का पुतला दहन किया. सुरेंद्र कुमार पर बलात्कार के आरोपियों को पनाह देने का आरोप रमेश पांडे ने लगाया है.

ये भी पढ़ें- धनबाद: आग से झुलसी महिला की अस्पताल में मौत, परिवार में मातम


थाना प्रभारी को तत्काल सस्पेंड करने की मांग

इसके साथ ही गोविंदपुर थाना प्रभारी को तत्काल सस्पेंड करने के बाद आगे कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है. पद पर बने रहने के कारण विभागीय जांच प्रभावित होने की आशंका रमेश पांडे ने जताई है. मीडिया को जानकारी देते हुए रमेश पांडेय ने बताया कि 2 साल पहले एक लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में सुरेंद्र कुमार ने बैंक मोड़ थाना प्रभारी रहते हुए कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि सुरेंद्र कुमार के द्वारा आरोपियों को बचाने की पूरी कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सुरेंद्र कुमार गोविंदपुर थाना प्रभारी के पद पर है. उन्हें तत्काल इस पद से निलंबित कर आगे की कार्रवाई की जानी चाहिए.


पुलिस के वरीय अधिकारी करेंगे पूछताछ

बता दें कि साल 2019 में पुराना बाजार की एक लड़की से दुष्कर्म और अपहरण के मामले में मानवाधिकार आयोग ने एक जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपी थी. पुलिस मुख्यालय के द्वारा इस मामले पर एसएसपी को कार्रवाई का आदेश जारी किया गया था. जिसमें महिला थाना प्रभारी एम गुड़िया पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है. इसके साथ ही बैंक मोड के तत्कालीन थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार और एएसआई अमोद कुमार पर विभागीय कार्रवाई करने का भी आदेश भी दिया गया है. वहीं तत्कालीन एसएसपी किशोर कौशल और विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार से भी इस मामले में पुलिस के वरीय अधिकारी पूछताछ करेंगे.

Last Updated : Mar 20, 2021, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.