धनबाद,निरसाः जिला में निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगमा (Mugma) स्थित बंद पड़े ओम बेस्को कंपनी के खदान के पीछे अवैध खनन जारी है. इसी दौरान सोमवार को दो कोयला निकालने गए थे, वहां चाल धंसने से दोनों मजदूर दब गए.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: अवैध खनन में मजदूर की मौत मामले में जांच के आदेश, जानकारी इकट्ठा करने में जुटी जिला प्रशासन की टीम
बंद पड़ी कंपनी के खदान की रेलवे लाइन से मात्र 100 फीट की दूरी पर चल रहा अवैध तरीके से कोयला निकाला जा रहा था. दो मजदूर सुबह-सुबह कोयला काटने गए थे. इसी दौरान वहां की मिट्टी धंस गई, जिसमें दोनों मजदूर दब गए.
घटना की सूचना मिलते ही अवैध उत्खनन के संचालक ने आननफानन में दोनों मजदूर को उठाकर नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. जिसे धनबाद के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिलते ही निरसा पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया.
पुलिस ने बताया कि उन्हें चाल धंसने की कोई जानकारी नहीं है, वो ईसीएल मुगमा एरिया (ECL Mugma area) की ओर से अवैध उत्खनन स्थलों की भरायी कराने की सूचना पर यहां पहुंचे हैं. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत है. इन दिनों निरसा क्षेत्र में अवैध उत्खनन का धंधा काफी फल-फूल रहा है. इस वजह से चंद पैसों के लालच में कोयला माफिया उनकी जान से खिलवाड़ करते हैं.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में चाल धंसने से 2 महिलाओं की मौत 4 के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
साल 2019 में चाल धंसने से दो महिला की मौत हुई थी
धनबाद के निरसा स्थित भागाबांध में चाल धंसने से दो महिलाओं की मौत हो गई है. इस हादसे में चार लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मिट्टी कटाई के दौरान ये घटना घटी. जानकारी के अनुसार ये महिलाओं मिट्टी की कटाई करने गई थी, तभी ये हादसा हुआ. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को मिट्टी से दबी महिलाओं को बाहर निकाला. जबकि बाकी महिलाओं को निकालने के लिए पुलिस की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जेसीबी की मदद से मिट्टी कटाई कराई गई इस दौरान एक महिला का शव बरामद किया गया.