ETV Bharat / city

धनबाद डीटीओ ने ओवर हाइट बिचाली गाड़ी से वसूला जुर्माना, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन - धनबाद में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया

धनबाद जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा ओवर हाइट होने के कारण तीन गाड़ियों पर जुर्माना वसूला गया जिसको लेकर बिचाली व्यवसाई काफी परेशान है. इसके विरोध में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया और इस पर उचित विचार किए जाने की मांग की.

DTO recovered fine from overheat vehicle
व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 3:16 PM IST

धनबाद: जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा ओवर हाइट को लेकर बिचाली गाड़ी पर फाइन किए जाने के खिलाफ मंगलवार को धनबाद के व्यापारियों ने प्रदर्शन किया और इस पर उचित विचार किए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर ओवर हाइट बिचाली नहीं लाया जाएगा तो रेट आसमान छूने लगेगा. 10 गुना ज्यादा रेट हो जाएगा और खटाल व्यवसाय बिचाली खरीदने में असमर्थ हो जाएंगे और जानवर भूखे मर जाएंगे. अंडर हाइट बिचाली लाकर बेचना और लोगों के लिए खरीदना दोनों ही संभव नहीं है.

बता दें कि बीते दिनों धनबाद जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा ओवर हाइट होने के कारण तीन गाड़ियों पर जुर्माना वसूला गया जिसको लेकर बिचाली व्यवसाई काफी परेशान है. उनका कहना है कि अगर बिचाली को डाला के अंदर लाया जाएगा तो 10 गुना दाम बढ़ जाएगा क्योंकि इसका वजन काफी कम होता है. ऐसे में खटाल वाले नहीं खरीद सकेंगे. बिचाली व्यापारियों का कहना है कि तीन गाड़ी से एक लाख 11 हजार डीटीओ धनबाद के द्वारा फाइन वसूला गया है जिस कारण अब कोई गाड़ी धनबाद आना नहीं चाह रहा है. ऐसे में जानवर के सामने चारा की समस्या उत्पन्न हो गई है. अगर यही समस्या रहे तो आगे आने वाले दिनों में स्थिति और भी विकट हो जाएगी. ऐसी स्थिति में दूध के दाम भी आसमान छूने लगेंगे क्योंकि खटाल व्यवसाई दूध की कमाई से ही जानवरों का चारा खरीदते हैं.

ये भी पढ़ें- धनबाद: मजदूर ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

अपनी इस समस्या को लेकर धनबाद के गांधी सेवा सदन में मीडिया से बात करते हुए व्यापारियों ने कहा कि इस समस्या को लेकर वह धनबाद उपायुक्त, झारखंड के मुख्यमंत्री और पशुपालन विभाग को अपनी समस्या से अवगत कराएंगे और इस समस्या के निदान के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर हमारी इस समस्या का उचित समाधान नहीं होता है तो आगे जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

धनबाद: जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा ओवर हाइट को लेकर बिचाली गाड़ी पर फाइन किए जाने के खिलाफ मंगलवार को धनबाद के व्यापारियों ने प्रदर्शन किया और इस पर उचित विचार किए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर ओवर हाइट बिचाली नहीं लाया जाएगा तो रेट आसमान छूने लगेगा. 10 गुना ज्यादा रेट हो जाएगा और खटाल व्यवसाय बिचाली खरीदने में असमर्थ हो जाएंगे और जानवर भूखे मर जाएंगे. अंडर हाइट बिचाली लाकर बेचना और लोगों के लिए खरीदना दोनों ही संभव नहीं है.

बता दें कि बीते दिनों धनबाद जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा ओवर हाइट होने के कारण तीन गाड़ियों पर जुर्माना वसूला गया जिसको लेकर बिचाली व्यवसाई काफी परेशान है. उनका कहना है कि अगर बिचाली को डाला के अंदर लाया जाएगा तो 10 गुना दाम बढ़ जाएगा क्योंकि इसका वजन काफी कम होता है. ऐसे में खटाल वाले नहीं खरीद सकेंगे. बिचाली व्यापारियों का कहना है कि तीन गाड़ी से एक लाख 11 हजार डीटीओ धनबाद के द्वारा फाइन वसूला गया है जिस कारण अब कोई गाड़ी धनबाद आना नहीं चाह रहा है. ऐसे में जानवर के सामने चारा की समस्या उत्पन्न हो गई है. अगर यही समस्या रहे तो आगे आने वाले दिनों में स्थिति और भी विकट हो जाएगी. ऐसी स्थिति में दूध के दाम भी आसमान छूने लगेंगे क्योंकि खटाल व्यवसाई दूध की कमाई से ही जानवरों का चारा खरीदते हैं.

ये भी पढ़ें- धनबाद: मजदूर ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

अपनी इस समस्या को लेकर धनबाद के गांधी सेवा सदन में मीडिया से बात करते हुए व्यापारियों ने कहा कि इस समस्या को लेकर वह धनबाद उपायुक्त, झारखंड के मुख्यमंत्री और पशुपालन विभाग को अपनी समस्या से अवगत कराएंगे और इस समस्या के निदान के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर हमारी इस समस्या का उचित समाधान नहीं होता है तो आगे जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.