धनबाद: भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रीता प्रसाद के साथ मारपीट की घटना घटी है. उनके आवास के पास ही दबंगों ने घटना को अंजाम दिया है. मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. हालांकि घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: शराब पीने को लेकर ढुल्लू महतो के दामाद से उलझे शराबी युवक, विधायक के पहुंचने पर परिजनों ने मांगी माफी
घटना के बाद सरायढेला थाना क्षेत्र के मुरली नगर इलाके में जमकर हंगामा हुआ. वहीं भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रीता प्रसाद ने अपने पति के मित्र और एक महिला पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दोनों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
रीता प्रसाद के पति का दूसरी महिला से अवैध संबंध
भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीता प्रसाद ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से उसके पति का एक दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है. जिसको लेकर उसके पारिवारिक जीवन में खटास आ गई है और दोनों अलग रहते हैं. उन्होंने बताया कि पता चला था कि महिला रांची से धनबाद मेरे पति के पास आई हुई है. मामला सुलझाने को लेकर रीता प्रसाद पति के मित्र के घर पहुंची थी. इसी बीच दोनों में नोकझोंक शुरू हो गई. जिसके बाद रीता प्रसाद के साथ मारपीट की गई. फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है. इस मामले को लेकर कैमरे के सामन कुछ बोलने से बच रही है.