धनबादः जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद की मौत के बाद पुलिस महकमा में खलबली मची हुई है. एक ऑटो के द्वारा उन्हें इस कदर टक्कर मारी गई कि ऐसा प्रतीत हो रहा मानो जानबूझकर हत्या की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सीसीटीवी फुटेज निकलने के बाद हर कोई हतप्रभ है. पुलिस बुधवार सुबह से मामले को लेकर तफ्तीश करने में जुटी है. शाम होने के बाद डीआईजी मयूर पटेल धनबाद पहुंचे. मृत न्यायाधीश के घर पहुंचकर डीआईजी ने परिजनों और अन्य न्यायाधीश से भी पूछताछ की.
ये भी पढ़ेंः हत्या या हादसा! रंजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जज को ऑटो ने मारी टक्कर, मौत
मौके पर मौजूद परिजन और न्यायधीशों ने डीआईजी से कहा कि यह कोई साधारण दुर्घटना नहीं, बल्कि यह जान बूझकर हत्या की गई है. साथ ही जिस ऑटो से टक्कर मारी गई थी. उस ऑटो के बारे में भी परिजनों और न्यायाधीश ने डीआईजी से जानकारी ली. ऑटो पुलिस की पकड़ में आई या नहीं इस बात की बार बार जानकारी लेने की कोशिश परिजन और न्यायधीश डीआईजी से कर रहे थे. डीआईजी द्वारा उन्हें समझाने की कोशिश की गई. डीआईजी ने समझया कि पुलिस के द्वारा सात टीम लगाई गई है. जो घटना के विभिन्न बिंदुओं पर काम कर रही है.
मीडिया से बातचीत के दौरान डीआईजी ने बताया कि न्यायाधीश की मौत की घटना को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है. अलग अलग टीम अनुसंधान में जुटी हुई है. अनुसंधान के क्रम में जितने भी तथ्य सामने आए हैं. उन सभी तथ्यों पर पुलिस जांच कर रही है.
बता दें कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश (District and Sessions Judge) अष्टम उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) हर दिन की तरह बुधवार को भी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इसी दौरान एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए. एक ऑटो चालक ने उन्हें SNMMCH पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें उन्हें एक ऑटो टक्कर मारते दिख रहा है. उत्तम आनंद चर्चित रंजय हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे.