धनबाद: बोकारो पुलिस की शिकायत पर 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के विरोध में स्थानीय लोगों ने धनसार थाना का घेराव किया है. विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करते हुए बोकारो के आरोपी पुलिसकर्मियों को बचाने का आरोप लगाया है.
ये भी पढे़ं- बोकारो पुलिस की टीम पर धनबाद में हमला, अपहरणकर्ता समझ कर ग्रामीणों ने जमकर पीटा
क्या है पूरा मामला
दरअसल बोकारो में बैटरी चोरी के एक मामले में बोकारो पुलिस धनबाद के धनसार के कुम्हारपट्टी में छापेमारी के लिए सिविल ड्रेस में पहुंची थी. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बैटरी चोर मिश्री साव के बदले किसी दूसरे युवक प्रदीप चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया और पिस्टल सटाकर पीटते हुए उसे जबरदस्ती ले जाने लगे. तभी मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को अपहरणकर्ता समझकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें एक जवान सीताराम दास बुरी तरह घायल हो गया था.
बोकारो पुलिस ने दर्ज कराई थी शिकायत
घटना के बाद बोकारो पुलिस की शिकायत पर दो नामजद समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा बोकारो पुलिस के खिलाफ दी गई शिकायत को दर्ज नहीं किया गया है. इसी घटना के खिलाफ ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया है और पुलिस के खिलाफ अपहरण की कोशिश का मामला दर्ज करने की मांग की